IPL2025: क्या इस साल आने वाला है RCB का पहला कप ?

IPL2025 Opening Match: 22 मार्च 2025 को RCB और KKR के बीच पहला आईपीएल मुकाबला खेला गया। जिसे RCB ने काफ़ी सहजता से जीत लिया है।

लीग मैच में आरसीबी का इस तरह का प्रदर्शन कुछ नई बात नहीं है। हालांकि परेशानी तब होती है जब ये नाकआउट के करीब आने लगते है और फिर लगातार मैच हारना शुरू कर देते है।

लेकिन इस बार की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी के नज़रिए से काफ़ी संतुलित नज़र आ रही है। RCB में शामिल शीर्ष के बल्लेबाज़ जैसे कि फ़िल साल्ट, रजत पाटीदार, विराट कोहली अच्छी लय में नज़र आ रहे है और उनके खेलने में जीत का जज़्बा और इच्छा शक्ति नज़र आ रही है।

RCB की जीत में ये टीमें बन सकती है रोड़ा

वैसे तो RCB की टीम काफ़ी संतुलित नज़र आ रही है लेकिन यदि वह 2025 का IPL जीतना चाहती है तो उनको अपनी बल्लेबाजी पर खास ध्यान देना होगा। टीम की यदि बैटिंग लाइन अप की बात करें तो उसमें देवदत्त पड़ीकल फिलहाल कमजोर कड़ी नज़र आ रहे है।

अगर गेंदबाज़ी के नज़रिए से देखें तो टीम में काफ़ी वैरायटी वाले अच्छी क्वालिटी के गेंदबाज़ है जैसे की जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी नगिड़ी, रसिख धर।

लेकिन यदि RCB टाइटल जीतना चाहती है तो उसके सारे गेंदबाज़ों को फिट रहना पड़ेगा, टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज़ भुवनेश्वर और हेजलवुड यदि फिट रहते है तो उम्मीद है कि RCB इस बार टाइटल की दावेदार बन सकती है। लेकिन मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद जिनके पास मैच जीताने वाले खिलाड़ी है वह RCB की जीत में बड़ा रोड़ा अटका सकती है।

ये भी पढ़े:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत को नहीं बल्कि इन देशों को था वेन्यू का फ़ायदा

इस साल कप जीतना है तो ये करना होगा काम

वैसे तो विराट कोहली हर साल अच्छा प्रदर्शन करते है और पिछले आईपीएल सीजन में भी उन्होंने 741 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया था। लेकिन इस साल भी उनको हर मैच में अच्छा करना पड़ेगा और अपने साथी खिलाड़ियो को भी अपने साथ अच्छा खिलवाना पड़ेगा।

यही नहीं बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग और गेंदबाज़ी में भी नियंत्रण रखना पड़ेगा क्यूंकि जब आपका सामना SRH जैसी टीम से होगा जिसमें ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, और नीतीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी है, जो करीबन 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते है और खेल को पलटने का दम रखते है। तब एक छोटी से छोटी गलती भी आपको भारी पड़ सकती है।

वही दूसरी ओर मुंबई जैसी टीम में भी रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्या, रयान रिकेल्टन जैसे बल्लेबाज़ है तो बुमराह जैसे गेंदबाज़ है जो RCB के विजय रथ को रोक सकते है।

कप जीतने के लिए एक दो खिलाड़ियों को नहीं बल्कि पूरी RCB की टीम को एकजुट होकर टीम परफॉरमेंस देनी होगी, तभी ये काम मुमकिन हो पाएगा। अन्यथा RCB को एक साल और इंतज़ार करना पड़ेगा।

Must Read

Virat Kohli kind words make Rahul Dravid emotional post RCBvsRR match in Jaipur

RCB और RR के मैच के बाद Virat Kohli ने कहा...

IPL 2025, Match 28, RCBvsRR: 13 अप्रैल 2025 को Royal Challengers Bangalore और Rajasthan Royals के बीच आईपीएल का 28वाँ मुक़ाबला खेला गया। मैच...