Mumbai vs Gujarat Eliminator 1: मई 30,2025 को पंजाब के मैदान में खेला गया एलिमिनेटर मैच सवालों के घेरे में आ गया है, और ऐसा क्यों हुआ है इसकी कई वजह सामने आई है। जो की हम एक-एक करके आगे बतायेंगे लेकिन उस से पहले मैच का पूरा हाल जान लेते है।
MI vs GT: Toss & Match Summary
MIvsGT मैच में टॉस जीतकर हार्दिक ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, मुंबई की तरफ़ से मैच में ‘रायन रिकेल्टन’ की जगह ‘जॉनी बेयरस्टो’ को शामिल किया गया था, हालांकि उनकी कमी बिल्कुल नहीं खली। रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो जब ओपनिंग करने उतरे तो उन्होंने धुवाँधार बल्लेबाज़ी का परिचय दिया। बेयरस्टो ने 22 गेंदों में 47 रन और रोहित ने 50 गेंदों में 81 रन मारे। रोहित के बाद सूर्या कुमार यादव ने 20 गेंदों में 33, तिलक ने 11 में 25, और हार्दिक ने 9 गेंदों में 22 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 228 रन के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया। मैच को अंत में मुंबई ने 20 रनों से जीत लिया और ‘रोहित शर्मा’ को ‘प्लेयर ऑफ़ दी मैच’ का खिताब दिया गया, इसी मैच के साथ रोहित शर्मा के IPL में 300 छक्के और 7000 रन भी पूरे हुए, और वह सबसे ज्यादा POTM बनने वाले तीसरे खिलाड़ी बने, उनसे पहले ये कारनामा Chris Gayle और AB De Villers ने किया है।
Rohit Sharma & Surya Dropped by Kusal Mendis
जब रोहित शर्मा शुरुवात में बल्लेबाजी करने आए तो 2 रन पर Gerald Coetzee ने बाउंड्री पर उनका कैच छोड़ दिया, उसके बाद Kusal Mendis ने भी विकेट कीपिंग करते हुए उनका कैच छोड़ दिया जिसके बाद रोहित शर्मा ने गुजरात के सभी गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की। यही नहीं रोहित के आउट होने के बाद सूर्या कुमार यादव ने भी गुजरात के गेंदबाज़ों पर 3 छक्के लगाएं, लेकिन इस मैच में गुजरात की फ़ील्डिंग एक कमज़ोर कड़ी रही, यदि कुशल मेंडिस सूर्या और रोहित के कैच पकड़ लेते तो MI के इतने रन नहीं बनते और शायद गुजरात के जीतने की पूरी संभावना बन जाती।
यह भी पढ़िये: IPL2025: क्या इस साल आने वाला है RCB का पहला कप ?
Kusal Mendis ‘Hit Wicket’ Grabbed Fans Attention
पहले तो फील्डिंग के दौरान कुसल मेंडिस ने काफ़ी ग़लतियाँ की, 2 महत्वपूर्ण कैच छोड़े और बाद में बल्लेबाजी करते वक्त वह जिस तरह से ‘हिट विकेट’ आउट हुए उससे गुजरात के सभी फैन्स की आँखे चौड़ी हो गई, फैन्स को विश्वास ही नहीं हुआ कि कोई इस तरह से भी आउट हो सकता है। उनके ऐसे आउट होने की वजह से ही लोग उन पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा रहे है। कुछ फैन्स उन पर मीम्स बना कर इंटरनेट पर साझा कर रहे है।
आइये देखते है की फैन्स की उनको लेकर कैसी प्रतिक्रिया रही है…
How can a keeper with gloves on, drop that sitter?#GTvsMI#MIvsGT
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) May 30, 2025
pic.twitter.com/dZ2I3eqPL1
एक फैन अकाउंट ने लिखा गुजरात ने मेंडिस को अच्छा पैसा दिया लेकिन मुंबई ने और भी ज़्यादा अच्छा पैसा दिया, जिसकी ऐवज में Kusal Mendis ने दो आसान कैच छोड़े और हिट विकेट आउट हुए।
GT paid Kusal Mendis good but MI paid him better.
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) May 30, 2025
-Dropped Multiple catches
-Hit his own wickets 😭 pic.twitter.com/eWkR70hAfU
एक फैन अकाउंट ने लिखा कि ‘Kusal Mendis’ का जल्द से जल्द बैंक बैलेंस चेक किया जाए 😂
Someone check kusal mendis bank balance asap pic.twitter.com/iG3ZEkmESz
— Kevin (@imkevin149) May 30, 2025
राम नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा ‘अगर आपको लगता है की Kusal Mendis ने अंबानी से पैसा नहीं लिया तो आपको सचमुच मानसिक परेशानी है।
If you still think kusal mendis didn't took money from ambani you have serious mental issues… pic.twitter.com/XInPbkYRjn
— Ram Vedi (@ramvedii) May 30, 2025
MI vs GT के मैच के बाद पूरा इंटरनेट इस तरह की खबरों से भरा हुआ है। लोगो का मानना है कि अगले एलिमिनेटर मैच में मुंबई का पलड़ा भारी है और वह पंजाब किंग्स को हरा कर RCB के साथ फाइनल खेलेगी।