IPL 2025, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का चौथा मुक़ाबला खेला गया। लेकिन मुक़ाबले में दिल्ली की कप्तानी के एल राहुल की जगह अक्षर पटेल को दी गई क्यूंकि के एल राहुल एक बेटी के पिता बनने वाले थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि के एल राहुल IPL के पिछले सीजन में LSG (Lucknow Super Giants) के कप्तान थे। हालांकि उस franchise के साथ उनका अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा। Sun Risers Hyderabad से बुरी तरह से हारने के बाद LSG के मालिक संजीव गोयंका ने उनको सबके सामने बेइज्जत किया था। जिसके बाद KL Rahul ने LSG से साथ दुबारा न जुड़ने का मन बना लिया था।
Sanjeev Goenka blasting KL Rahul represents 99% of corporate India. As a friend, who owns a large company, told me, "Indians are diffident and afraid to speak their mind." So, here is Rahul slavishly copping abuse from his team boss despite having all the money in the world to… pic.twitter.com/xE8xl4j3CJ
— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) May 13, 2024
ये भी पढ़े: IPL2025: क्या इस साल आने वाला है RCB का पहला कप ?
KL Rahul की बेटी आई, लेडी लक लायी, बदल दी Delhi Capitals की क़िस्मत
DCvsLSG के मैच से एक दिन पहले, यानी की 24 मार्च 2025 को के एल राहुल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स को नन्ही परी के आने की जानकारी दी। जिसके बाद उनका सोशल मीडिया पोस्ट बधाईओं से भर गया। एक तरफ़ जहाँ फैन्स को केएल राहुल के पिता बनने की ख़ुशी थी वही दूसरी तरफ़ वह कहीं न कहीं अपने नए कप्तान को मिस भी कर रहे थे।
LSG के 211 रन के लक्ष्य के जवाब में जब दिल्ली कैपिटल्स के 7 रन पर 3 विकेट थे, और अक्षर पटेल भी सिर्फ़ 22 रन बना कर आउट हो गए थे, तब सारे फैन्स केएल राहुल को ही याद कर रहे थे।
कुछ समय के बाद देहली कैपिटल्स के 65 रन पर 5 विकेट गिर गए थे, लोगों ने लगभग अपने टीवी बंद कर ही दिए थे तब एक ऐसा करिश्मा हुआ जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
DC के पाँच विकेट गिरने के बाद जब विपराज और आशुतोष क्रीज़ पर आए तब विपराज (Vipraj Nigam) ने 260 के स्ट्राइक रेट से 39 रन जोड़े, जबकि आशुतोष (Ashutosh Sharma) सिर्फ 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे।
लेकिन विपराज के आउट होते ही, आशुतोष ने अपना गियर बदला और 212 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 66 रन बनाकर Delhi Capitals को ऐतिहासिक जीत दिलायी।
लोग कहीं न कहीं इस असंभव जीत को केएल राहुल की बेटी के लेडी लक से जोड़कर देख रहे है। जिसकी किस्मत से दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ जीत मिली, और केएल राहुल का संजीव गोयंका से मिली बेइज्जती का बदला भी पूरा हुआ।