क्या इंग्लैंड को हराकर भारत ODI सीरीज में करेगी क्लीन स्वीप ?

इंडिया ने हाल में हुई 5 टी20 मैच की श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए आखिरी मैच में अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने 247 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 97 रन बनाकर आल आउट हो गयी और टी20 के इतिहास में इंग्लैंड पहली बार किसी टीम से 150 रन से हारी।

कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का टी20 में प्रदर्शन ?

देखिये अगर हम पूरी टी20 श्रृंखला पर नज़र डाले तो आपको पता चलेगा की भारत की और से सिर्फ अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या और शिवम् दुबे ने ही कुछ हद तक अच्छा प्रदर्शन किया है।हालाँकि संजू सेमसन और सूर्य कुमार यादव बराबर से फेल होते आ रहे है। लेकिन इस भारतीय टीम की ख़ासियत यही है, की ये टीम किसी एक खिलाडी पर निर्भर नहीं है। अगर एक खिलाडी फेल होता है तो दूसरा खिलाडी काम कर जाता है। इसलिए टी20 फाइनल के बाद से भारत ने लगातार 5 श्रृंखला जीती है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की टी20 में तो भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालाँकि देखना ये होगा की 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में भारत कैसा प्रदर्शन करती है।

भारत vs इंग्लैंड ODI सीरीज़ के लिए दोनों टीमों का ऐलान

6 फ़रवरी 2025 से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली है जिसके लिए दोनों ही देशो ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है।
आईये देखते है भारतीय टीम में कौन से खिलाड़ियों का चुनाव हुआ है।

  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • शुभमन गिल
  • श्रेयस ऐय्यर
  • यशश्वी जायसवाल
  • के एल राहुल
  • ऋषभ पंत
  • रविंद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुन्दर
  • अर्शदीप सिंह
  • कुलदीप यादव
  • शमी
  • हर्षित राणा
  • वरुण चक्रबर्ती

ये होगी इंग्लैंड की टीम :-

  • जोस बटलर
  • हैरी ब्रूक
  • बेन दक्केट
  • जो रुट
  • फिल साल्ट
  • जेमी स्मिथ
  • जैकब बेथल
  • कार्स
  • लिएम लिविंग्टन
  • जेमी ओवरटन
  • जोफ्रा आर्चर
  • गॅस एटकिंसन
  • साकिब महमूद
  • आदिल राशिद
  • मार्क वुड

क्या इंग्लैंड को हराकर भारत कर सकती है क्लीन स्वीप ?

सच कहे तो जो रुट के आ जाने से इंग्लैंड की टीम को और भी ज़्यादा मजबूती मिल गयी है। टी20 को जीतना और एक दिवसीय मैच जीतना दोनों अलग अलग बात है।
भारत की टीम के कुछ खिलाडी जैसे की रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी बुरी फॉर्म से जूझ रहे है। हाल में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में भी ये दिग्गज कुछ नहीं कर पाए, ऐसे में लगने लगा है की इन दोनों की जगह अब शायद की युवा बल्लेबाज़ को जगह मिलती तो ज्यादा बेहतर रहता।

दूसरी ओर एक दिवसीय टीम में श्रेयस ऐय्यर का होना एक जुए जैसा है। क्यूंकि श्रेयस एक अच्छे खिलाड़ी है लेकिन क्या वह इंग्लैंड की शार्ट फ़ास्ट बॉल पर रन बना पाएंगे ? इसमें संदेह है।

अगर ऋषभ पंत और के एल राहुल की बात करें तो वह भी बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं है। ऐसे में अगर इतने सारे खिलाडी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हो तो क्लीन स्वीप का सपना देखना अपने आप से बेईमानी होगा।

हाँ यदि वरुण चक्रबर्ती और यशश्वी जायसवाल कुछ खास कर जाए तो ये मुमकिन भी हो सकता है। लेकिन हम सिर्फ एक दो खिलाड़ियों के भरोसे श्रृंखला नहीं जीत सकते, श्रृंखला जीतने के लिए सभी बल्लेबाज़ों को प्रदर्शन करना होगा और लम्बी परियां खेलनी होंगी जैसे जो रुट और हैरी ब्रूक खेलते है।

Must Read

Virat Kohli kind words make Rahul Dravid emotional post RCBvsRR match in Jaipur

RCB और RR के मैच के बाद Virat Kohli ने कहा...

IPL 2025, Match 28, RCBvsRR: 13 अप्रैल 2025 को Royal Challengers Bangalore और Rajasthan Royals के बीच आईपीएल का 28वाँ मुक़ाबला खेला गया। मैच...