India vs England ODI Series – क्या विराट कोहली तीसरे मैच में तलाश पाएंगे अपनी खोयी फॉर्म?

India vs England 2nd ODI – फ़रवरी 9, 2025 को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा एक दिवसीय मैच खेला गया जिसमें जोस बटलर ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के लिए पहले बल्लेबाज़ी चुनी।

इस मैच में इंग्लिश टीम ने मार्क वुड, जेमी ओवरटन, और गस एटकिंसन को टीम में जगह दी।

वही भारत की ओर से यशश्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली और कुलदीप यादव की जगह वरुण चकरबर्ती को टीम में शामिल किया गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बहुत धाकड़ शुरुवात की।

ओपनिंग करने उतरे फिल साल्ट और बेन डकेट ने शुरुवात में 91 रन जोड़े ।

तीसरे नंबर के बल्लेबाज जो रूट, जो बड़ी पारियाँ खेलने के लिए जाने जाते है उन्होंने 69 और हैरी ब्रूक ने 31 रन जोड़े।

कप्तान जोस बटलर ने 34 और लिएम लिविंगस्टन ने 41 रनों का योगदान दिया जिसकी बदोलत इंग्लैंड ने 304 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

दूसरे मैच में छाए रोहित शर्मा, बनाया बेहतरीन शतक, विराट की फॉर्म पर सवाल

काफ़ी समय से बुरी फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा आज बेहतरीन फॉर्म में दिखे उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 90 गेंदों में 117 रन बनाये जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

उनका साथ देते हुए शुभमन गिल ने इस सीरीज़ का दूसरा अर्ध शतक (60) बनाया। गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज़ पर आए और उन्होंने एक बहुत बढ़िया स्ट्रेट ड्राइव लगाया।

हालांकि वह 5 रन बनाने के बाद आदिल राशिद की गेंद पर आउट हो गए। उनका इस तरीके से हर मैच में आउट होना एक चिंता का विषय बन गया है।

ऐसे में कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे है तो कुछ लोगों को उम्मीद है की विराट कोहली इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे और आख़िरी मैच में वापसी करेंगे और एक बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे।

विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी पर कर रहे है काम

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद से विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी पर निरंतर काम कर रहे है।

हाल में ही उन्हें संजय बांगर के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया है।

लेकिन उनकी मेहनत अभी भी बड़े रनों में तब्दील नहीं हो रही है।

ऐसे में समझ नहीं आ रहा कि यह एक टेक्निकल प्रॉब्लम है या फिर कॉन्फिडेंस की कमी।

लेकिन विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ बड़े मैच के खिलाड़ी है। जो सही जगह और समय पर अपनी फॉर्म तलाश ही लेते है।

उनका फॉर्म में आना ना सिर्फ़ उनके लिए बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज़ भी महत्वपूर्ण है।

क्यूंकि विराट कोहली जब फॉर्म में होते है तो इससे भारतीय ड्रेसिंग रूम को काफ़ी कॉन्फिडेंस मिलता है।

ऐसे में विराट कोहली को चाहिए की वह अपनी फॉर्म को तलाशे और जल्द ही एक शतक से वापसी करें।

Must Read

No win for Pakistan only learn - NZ vs Pak, T20 International Series 2025

NZ vs Pak T20I: पाकिस्तान के लिए अभी Win नहीं Learn...

Pakistan vs Newzealand, First T20 International: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले चरण से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की पूरी दुनिया में बहुत थू-थू...