भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 6 विकेट से जीत लिया है जिससे भारतीय टीम का मनोबल तो बड़ा ही है, बल्कि अपनी ख़ामियों पर भी काम करने का मौक़ा मिला है। 19 फ़रवरी को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 35 रन पर 5 विकेट खो दिए थे, बावजूद उसके ह्रिदॉय और जाकिर अली ने अपनी 168 रनों की पार्टनरशिप के बदौलत बांग्लादेश को 228 रन के लक्ष्य पर पहुँचा दिया।
चेज़ करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने अच्छी और तेज शुरुवात दी। जिसकी बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 69 पर पहुँच गया हालाँकि उसके बाद रोहित शर्मा आउट हो गए।
बावजूद इसके शुभमन गिल दूसरे छोर पर डटे रहे और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का पहला शतक बनाया। दूसरी तरफ़ विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल कुछ ख़ास नहीं कर सके।
इन तीनो के आउट होने के बाद के एल राहुल ने कमान संभाली और शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को पार लगाया।
भारतीय टीम की कमजोर कड़ी कौन?
भारतीय टीम की कमजोर कड़ी फिलहाल बैटिंग और फ़ील्डिंग ही नज़र आ रही है। यदि मैच के दौरान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और के एल राहुल वो चांस न छोड़ते तो शायद बांग्लादेश की टीम 150 रनों के अंदर ही आउट हो जाती।
इसके अलावा बैटिंग में डेप्थ होने के बावजूद टीम में ज़िम्मेदारी नज़र नहीं आयी फिर चाहे वह अक्षर पटेल का शॉट हो या फिर श्रेयस अय्यर का, दोनों ही खिलाड़ी अपना विकेट फेककर पवेलियन चले गए। यदि ये बांग्लादेश के अलावा कोई बड़ी टीम होती तो शायद भारतीय टीम को मैच में वापसी करने का मौक़ा नहीं मिलता।
भारत vs पाकिस्तान मैच में विराट कोहली खेलेंगे अपनी बेस्ट पारी?
इंग्लैंड के साथ खेली गई एक दिवसीय सीरीज के दौरान विराट ने आखरी मैच में 50 रनों की पारी खेली थी। जिसे देख के लगा की उनकी फॉर्म वापस आ गई है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में वह लेग स्पिन के ख़िलाफ़ परेशान होते हुए नज़र आये और 22 रन पर अपना विकेट खो बैठे।
हालांकि सब जानते है की विराट कोहली बड़े मैच के प्लेयर है और उन्होंने ये अपनी परफॉरमेंस से कई बार साबित किया है। फिर चाहे वह पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई ऐतिहासिक पारी हो या फिर t20 फाइनल में खेली गई इनिंग हो।
विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी है जिनके टीम मे रहने से प्लेयर्स को आत्मविश्वास मिलता है और टीम में सकरात्मक उर्ज़ा बनी रहती है।
विराट कोहली को चैलेंज पसंद है और वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अक्सर अच्छा परफॉर्म करते है। जब रविवार को वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनके पास एक साइक्लोजिकल एडवांटेज होगा।
23 फ़रवरी 2025 को होने वाले मैच में उम्मीद है की विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर भारत को जीत दिलायेंगे।