क्या मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फिर से दिखेगा विराट और बुमराह का जलवा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज़ का चौथा मैच दिसंबर 26, 2024 को मेलबर्न के मैदान में खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के अनुसार बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए सारी टिकट बिक चुकी है और स्टेडियम खचा-खच भरे होने की उम्मीद है।

ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रा होने के बाद दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है और शायद इसलिए दर्शकों के बीच इस मैच को लेकर काफी उत्साह है।

ऐसे में जब दोनों टीम मैदान पर उतरेंगी तो किसको ज्यादा फायदा होगा?

ऐसा ही एक सवाल जब प्रेस कांफ्रेंस में “आकाशदीप” से पूछा गया तो उन्होंने कहा, कि दोनों ही टीम के पास बराबरी का मौका होगा।

अगर बीते कुछ सालो का रिकॉर्ड देखें तो मेलबर्न के इस ग्राउंड में, 1948 से अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 मुक़ाबले खेले गए है, जिनमें से 4 मुक़ाबलों में भारत को जीत मिली है, 8 में हार, और 2 मैच ड्रा रहे है।

हालाँकि ये रिकॉर्ड काफी पुराने समय के है और आज के समय में ये आंकड़े उतना मायने नहीं रखते जितना आखिरी के 10 साल, क्यूँकि उस समय न तो भारतीय टीम में विराट थे और न बुमराह जैसे खतरनाक बॉलर।

अगर 2014 से अब तक दोनों टीमों के खेल की तुलना करे तो भारत आगे नज़र आता है।

कैसा है विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का मेलबर्न में रिकॉर्ड ?

2014 में विराट कोहली ने पहली पारी में 169 और दूसरी पारी में 54 रन बनाये और इसी दौरान उन्होंने अजिंक्या रहाणे के साथ मिलकर 262 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। हालाँकि ये सीरीज़ 1-1 से ड्रा हो गयी।

2018 में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में विराट ने अपनी कप्तानी में 204 गेंदों में 82 रन बनाये और टीम को 132 रन से जीत दिलाई, और भारत ये सीरीज़ 2-1 से जीत गया।

अगर हम रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन 2018 में कुछ ख़ास नहीं रहा, उन्होने दो परियों में कुल मिलाकर 68 रन बनाये। जिसमें उनका अधिकतम स्कोर 63 रन था।

बूम-बूम बुमराह की बात करे तो मेलबर्न में उन्होंने अपने पहले टूर में 33 रन देकर 6 विकेट लिए और भारत को एक शानदार जीत दिलाई।

पिछले तीन मेलबर्न टेस्ट का अगर रिकॉर्ड देखे तो लगता है भारत ये टेस्ट जीतने का दावेदार है।

Must Read

एशिया कप से पहले वसीम अकरम का भारत-पाक को लेकर बयान वायरल, ट्विटर पर मचा धमाल

एशिया कप 2025 से पहले वसीम अकरम का भारत-पाक को लेकर...

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हमेशा ही रोमांच और जुनून से भरा होता है। इस बार एशिया कप 2025 में दोनों...