RCB और RR के मैच के बाद Virat Kohli ने कहा कुछ ऐसा, जिससे Rahul Dravid हुए भावुक

IPL 2025, Match 28, RCBvsRR: 13 अप्रैल 2025 को Royal Challengers Bangalore और Rajasthan Royals के बीच आईपीएल का 28वाँ मुक़ाबला खेला गया। मैच में आने से पहले RCB 5 में से 3 मैच जीतकर, और राजस्थान 5 में से 2 मुक़ाबले जीतकर आ रही थी। ये मुकाबला राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला गया। टॉस जीतकर RCB के युवा कप्तान रजत पाटीदार ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और राजस्थान के टीम को 173 रनों के स्कोर पर रोक दिया, हालांकि ये रन नाकाफ़ी साबित हुए और RCB ने ये मुक़ाबला आसानी से जीत लिया। जीत-हार से परे, मैच के बाद दिखे कुछ ऐसे पल जिसने राजस्थान रॉयल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ को भावुक कर दिया। आइये आगे पढ़ते है और जानते है मैच का पूरा हाल ।

यशस्वी जायसवाल अपने शतक से चूके, बनाये बड़े रन

राजस्थान के धमाकेदार सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल काफ़ी समय से अपनी बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे, पिछले 5 ipl मैचों में उन्होंने 6, 67, 4, 29, 1 रन बनाये है। इनमें से सिर्फ़ एक ही पारी ऐसी थी जिसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था। हालांकि यशस्वी ने इस बार अपने आप को चैलेंज किया और बड़े रन बनाने की ठानी, RCB के ख़िलाफ़ उन्होंने 47 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौक्के और 2 छक्के शामिल थे, उन्होंने ये रन क़रीब 159 की स्ट्राइक रेट से बनाये थे। वह जिस लय में खेल रहे थे लग रहा था कि शतक बनायेंगे। लेकिन बदकिस्मती से वह हेजलवुड की गेंद पर LBW आउट हो गए।

यशस्वी और संजू के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने राजस्थान के कमान संभाली, रियान पराग ने 22 गेंदों में 30 रन बनाए वही ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों में 35 रन बनाये और नाबाद रहे। दोनों खिलाड़ियों की सूझ बूझ की वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम 173 रनों का लक्ष्य रख पायी लेकिन उसका राजस्थान को कुछ खास लाभ नहीं हुआ।

ये भी पढ़े: CSK की हार पर लगा है सटोरियों का पैसा, इसलिए हार रही है टीम

फिल साल्ट और विराट कोहली ने खेली सूझ-बूझ वाली पारी

चेज़ करने उतरी आरसीबी की टीम के सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट ने टीम को धमाकेदार शुरुवात दी और 196 के स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाये। वही दूसरी छोर पर विराट कोहली ने एंकर का रोल अदा किया और 45 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाये, साल्ट के आउट होने के बाद देवदत्त पड़ीकल ने भी 40 रनों का योगदान दिया और अंत तक विराट कोहली के साथ क्रीज़ पर टिके रहे। Royal Challengers Bangalore ने ये लक्ष्य 15 गेंदे रहते ही 9 विकेट से जीत लिया।

विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को किया भावुक

Virat's kind words make Rahul Dravid emotional
Image Credit: Jiohotstar

मैच जीतने के बाद जब विराट कोहली साथी खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे तो उन्होंने देखा कि राहुल द्रविड़ बैसाखी लेकर चल रहे है और उन्हें चलने में तकलीफ़ हो रही है। उनकी इस तकलीफ़ को देखते हुए उन्होंने राहुल द्रविड़ से कहा कि ‘राहुल भाई आप वही रुकिए, बाक़ी खिलाड़ी आपके पास ख़ुद चलकर हाथ मिलाने आयेंगे’। ये बात सुनकर राहुल द्रविड़ इमोशनल हो गए लेकिन थोड़ा सा मुस्कुराकर बाक़ी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने चले गए। भले ही द्रविड़ कितनी भी तकलीफ़ में हों लेकिन वह BCCI के सभी कायदे कानूनों का सही से पालन करते है, और यही उनकी सफलता का मंत्र भी रहा है। विराट कोहली के इस व्यवहार का फैन्स जम का स्वागत कर रहे है और तारीफ़ भी कर रहे है।

Must Read

CSK matches are fixed, team losing on purpose

CSK की हार पर लगा है सटोरियों का पैसा, इसलिए हार...

IPL 2025, Chennai Super Kings: Chennai Superkings ने अपना पहला आईपीएल मुक़ाबला 23 मार्च 2025 को मुंबई के ख़िलाफ़ खेला जहाँ ऋतुराज ने धमाकेदार...