Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मैच 23 फ़रवरी 2025 को दुबई के स्टेडियम में खेला गया जिसमे भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रन बना कर 49.4 ओवर में सिमट गई। चेज़ करने उतरी भारतीय टीम ने ये लक्ष्य सिर्फ़ 43 ओवर में ही हासिल कर लिया।
ओपनिंग करने उतरे भारतीय कप्तान ‘रोहित शर्मा’ ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुवात दी और 20 रन बनाकर शाहीन की बाउल पर बोल्ड हो गए। रोहित के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली ने शुभमन गिल और श्रेयस इय्यर के साथ मिलकर बड़ी पार्टनरशिप लगायी और शतक बनाकर भारत को अविश्वसनीय विजय दिलायी।
लाइव मैच के दौरान कुछ पाकिस्तानी फैन्स ने बदला अपना दल

रोहित शर्मा जैसे ही बोल्ड हुए तब पाकिस्तानी फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके मन में पाकिस्तान के जीत की एक उम्मीद दौड़ने लगी।
हालांकि जैसे ही शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया पाकिस्तानी फैन्स की ऊर्जा जैसे ठंडी पड़ गई।
पूरे स्टेडियम में सिर्फ़ भारतीय गाने और नारे लगने लगे।
ऐसे में कुछ पाकिस्तानी फैन्स ऐसे भी थे जो दो टी-शर्ट लेकर आए थे एक पाकिस्तान की और एक भारत की। जैसे-जैसे भारत जीत की और बड़ रही थी वैसे-वैसे उनकी क़मीज़े भी बदलने लगी थी।
ऐसा नज़ारा शायद पहली बार देखने को मिला था, क्यूंकि पाकिस्तानी फैन्स भी अपनी टीम की नाकामी से परेशान हो चुके थे।
ऐसे में उनकी भी सराहना करनी चाहिए क्यूंकि उन्होंने अच्छे क्रिकेट को सपोर्ट किया। वही दूसरी ओर कुछ पाकिस्तानी फैन्स ऐसे भी थे जो काफ़ी ग़ुस्सा थे और पाकिस्तान की हार पर रोते हुए नज़र आये ।
पाकिस्तानी फैन्स ने किया विराट कोहली के शतक को सेलिब्रेट
इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान कुछ चौकने वाले दृश्य भी देखने को मिले जो हमने आज से पहले कभी नहीं देखे थे।
जब विराट कोहली अपने शतक से सिर्फ चार रन दूर थे तब हर एक हिंदुस्तानी दुआ कर रहा था की किसी तरह से विराट कोहली का शतक पूरा हो जाए।
जो कि स्वाभाविक है, हालाँकि चौकने वाली बात ये है की ना सिर्फ़ हिंदुस्तानी बल्कि पाकिस्तानी फैन्स भी विराट कोहली के शतक को सेलिब्रेट करते हुए नज़र आए।
कुछ पाकिस्तानी फैन्स तो विराट कोहली की टीशर्ट पहने हुए भी नज़र आये।
इससे पता चलता है कि विराट कोहली के फैन्स सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी मौजूद है।
CELEBRATION AT PAKISTAN FOR VIRAT KOHLI's HUNDRED ♥️
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
– King is loved everywhere in the world. pic.twitter.com/G9nRiO6VRZ
कुछ पाकिस्तानी चैनल्स ने लगाया भारत पर काले जादू का आरोप
मैच के बाद पाकिस्तान में भी कुछ लोग बटे हुए नज़र आये। एक तरह जहाँ कुछ फैन्स विराट कोहली की फॉर्म को सेलिब्रेट कर रहे थे।
वही दूसरी ओर कुछ पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर ये बात चल रही थी कि कैसे भारत ने कुछ पंडितों को बुलाकर ग्राउंड में जादू कर दिया ।
जिसकी वजह से पाकिस्तानी टीम कुछ नहीं कर सकी और विराट कोहली का शतक बन गया।
वैसे इस तरह की कॉमेडी पाकिस्तान में नई नहीं है। बैट में स्प्रिंग और बॉल में चिप जैसी बातें हम पहले भी वर्ल्ड कप के दौरान सुन चुके है।
ऐसे में इस तरह के लोगों को अनदेखा करना ही बेहतर है, और शायद इस तरह की बातों की वजह से ही पाकिस्तान की क्रिकेट का ये हश्र हुआ है कि होस्ट टीम 5 दिन के अंदर ही चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हो गई है।