आज 23 फ़रवरी 2025 को क्रिकेट का महा मुक़ाबला दुबई में होने जा रहा है जिसमें दो दिग्गज टीमें भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ने जा रही है। ऐसे में दोनों ही देशों के फैन्स में उत्साह और चिंता दोनों ही नज़र आ रही है। और ऐसा हो भी क्यों ना आख़िर भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला होता ही है इतना रोमांचक।
हालांकि इस महा मुकाबले से पहले अलग अलग भविष्यवाणियाँ होनी शुरू हो गई है। कुछ लोगों का मानना है कि इस बार भारत की बजाय पाकिस्तान जीत सकती है।
लेकिन क्रिकेट को देखने और समझने वालो का कुछ और ही मानना है।
आख़िर कौनसी टीम है दिग्गजों की पसंद और किसी टीम का कटेगा टिकट ?
भारत बनाम पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले जीत-हार को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।
इन दिग्गजों में भारतीय मूल के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल है।
आइये जानते है कि इन खिलाड़ियों ने किस टीम पर ज़्यादा भरोसा जताया है।
शुरुवात करते है हरभजन सिंह से, इनका मानना है कि भारत एक बेहतर टीम नज़र आ रही है और वह आज का मैच जीतने की प्रबल दावेदार है।
दूसरी और शहीद अफ़रीदी का मानना है कि भारत के पास चैंपियन प्लेयर्स है और अच्छी टीम का चुनाव किया गया है। इसलिए वह चाहते तो है कि पाकिस्तान जीते लेकिन उनको भी भारतीय टीम ज़्यादा मज़बूत नज़र आ रही है।
2017 के चैंपियन खिलाड़ी मोहम्मद आमिर भी भारत को ही जीतने के दावेदार बता रहे है।
दूसरी और जब अहमद शहज़ाद से पूछा गया तो उनका लगता है कि पाकिस्तान की टीम में अच्छे ओपनर के साथ साथ क्वालिटी स्पिन गेंदबाज़ी की भी कमी है। वही उनको लगता है कि भारत की टीम के पास अच्छी बैटिंग, ऑल राउंडर्स और बेहतर गेंदबाज़ी है जो भारत जो जीत का प्रबल दावेदार बनाती है।
ऐसा ही कुछ सुनील गावस्कर का भी कहना है, उनके हिसाब से भारत के पास बल्लेबाज़ी में गहराई है और उनकी तैयारी भी पाकिस्तान से बेहतर है, इसलिए भारत ही आज के मैच में उनकी भी पसंद है।
हालांकि एक बात जिसपर सब लोगो की एक राय है, और वह ये कि भारत-पाकिस्तान का मैच एक प्रेशर मैच होता है और इस दिन जो टीम प्रेशर को अच्छे से हैंडल करेगी वही आगे जाएगी।
जैसे की 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था जहाँ भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में बुरी तरह से हराया था लेकिन फाइनल में एक तरफा मैच हार गए थे।