Pakistan vs Newzealand, First T20 International: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले चरण से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की पूरी दुनिया में बहुत थू-थू हुई। जिसके बाद उनकी मीडिया, यूट्यूबर्स, और पूर्व खिलाड़ियो ने टीम के चयन को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ पाकिस्तान मेजबान देश होते हुए भी अपनी ज़मीन पर एक भी मैच नहीं जीत पाया वही दूसरी ओर भारत, जिसने दुबई की कठिन विकेटों पर अपने सारे मैच खेले चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा।
पाकिस्तान को अपनी हार से ज़्यादा भारत की जीत से ईर्ष्या हो रही थी । इसलिए भारत को नीचा दिखाने के लिए कुछ पाकिस्तानी लोगों ने ट्विटर और यूट्यूब पर दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ समझदार लोगों ने पाकिस्तान को भारतीय खिलाड़ियों और वहाँ के सिस्टम से सीखने की नसीहत दे डाली।
पाकिस्तान ने नक़ल तो की, लेकिन अक्ल नहीं लगायी
हिंदी में एक कहावत काफ़ी मशहूर है, की नक़ल के लिए भी अक्ल के ज़रूरत होती है। ये बात पाकिस्तान की क्रिकेट पर बहुत अच्छे से लागू होती है। चैंपियंस ट्रॉफी बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने न्यूज़ीलैंड के साथ T20 सीरीज़ खेलने के लिए भारत की तर्ज पर युवाओं की टीम बना डाली और उन्हें मैदान में उतार दिया।
लेकिन जब पाकिस्तानी खिलाड़ी बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे तो वह पुराने खिलाड़ियों से भी ज़्यादा नाकारा नज़र आये। न तो किसी बल्लेबाज़ ने कंडीशंस को समझने की ज़रूरत समझी न गेंदबाज़ी को। जो भी खिलाड़ी क्रीज़ पर आता वह लप्पे में बल्ला घुमाता और आउट होकर चला जाता।
शुरुवाती समय में तो पाकिस्तान का स्कोर 1 रन पर 3 विकेट था। न्यूज़ीलैंड की टीम जो बेहतरीन फ़ील्डिंग की लिए जानी जाती है उन्होंने भी क़रीब 4 कैच छोड़े, जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम ने 91 रन का स्कोर बनाया। जिसे न्यूज़ीलैंड की ‘B’ टीम ने एक विकेट के नुक़सान पर 10 ओवर और एक गेंद में ही बना डाला।
पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी फैन्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के कमेंट सेक्शन पर मुँह छुपाते नज़र आ रहे है।
ये भी पढ़े – चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत को नहीं बल्कि इन देशों को था वेन्यू का फ़ायदा
भारतीय और अफ़ग़ानी फैन्स ने उड़ाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मज़ाक़
पाकिस्तान की न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हुई पहली टी20 हार के बाद भारतीय और अफ़ग़ानी फैन्स ने उनका मज़ाक़ बनाना शुरू कर दिया है।
कोई कह रहा है कि न्यूज़ीलैंड को वेन्यू का फायदा मिला क्यूंकि पाकिस्तान ने हज़ारो किलोमीटर सफ़र तय किया जबकि न्यूज़ीलैंड ने कोई सफ़र तय नहीं किया, वह एक ही होटल में और एक ही ग्राउंड में रहे। जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जेटलैग हो गया।
वही दूसरी और कुछ लोग पाकिस्तान का मज़ाक बनाते हुए लिख रहे है की न्यूज़ीलैंड के ग्राउंड में ‘दिल दिल पाकिस्तान’ न बजने की वजह से उनकी हार हुई है।
ऐसे में पाकिस्तान की हार को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में फिर से कॉमेडी सर्कस शुरू हो गया है।
देखना ये है की 18 मार्च को होने वाले दूसरे T20 मैच में पाकिस्तानी टीम अपनी हार को Win में बदलेगी या फिर Learn ही करेगी?