India vs Australia: क्या बॉक्सिंग डे टेस्ट हो सकता है ड्रा ?

Melbourne: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय प्रशंसकों के लिए काफी रोमांचक रहा। 

दूसरे दिन के खेल के दौरान जब यशस्वी और विराट आउट होकर पवेलियन लौट गए थे तो ऐसा लग रहा था कि भारत की उम्मीदें ख़त्म हो गयी है। 

हालाँकि बल्लेबाज़ी के लिए ऋषभ पंत, जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर और नितीश रेड्डी अभी आने बाकी थे। 

लेकिन सच ये भी है की भारत के सामने रनों का पहाड़ था। 

474 रनों का पीछा करते हुए यदि 165 के स्कोर पर 5 विकेट गिर जाये तो ज़ाहिर है आपके मन में नकारात्मक सोच आ ही जाती है और आप उलटे सीधे शॉट खेलकर आउट हो जाते है। 

तीसरे दिन के खेल में हमे कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब ऋषभ पंत 28 रन के स्कोर पर पहुंचे तो वह स्कॉट बोलैंड की गेंद पर एक ख़राब शॉट खेलकर आउट हो गए। 

जिसके बाद अंग्रेजी में कमेंटरी कर रहे भारत के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज़ ‘सुनील गावस्कर’ ने उनको stupid कह डाला। उन्होंने कहा की ऋषभ पंत को ज़िम्मेदारी और मैच की स्थिति को ध्यान में रखते हुए खेलना चाहिए था। जिस तरह के शॉट वह खेल रहे है, ये उनका स्वभाविक खेल नहीं है।

वाशिंटन सुन्दर और नितीश रेड्डी बने हीरो 

Nitish Kumar Reddy century celebration in Pushpa 2 style
Nitish Kumar Reddy century celebration in Pushpa 2 style

जडेजा और ऋषभ पंत के आउट होने के बाद भारत के ऊपर फॉलो ऑन का खतरा मंडराने लगा। ऐसा लग रहा था की मैच कुछ ही देर में ख़त्म हो जायेगा। 

हालाँकि नितीश रेड्डी और वाशी ने ज़बरदस्त साहस का परिचय दिया। दोनों ने न सिर्फ फॉलो-ऑन बचाया बल्कि भारत को एक सम्मान पूर्वक स्कोर तक लेकर आए। 

दोनों ही बल्लेबाज़ों ने करीब 160 से ऊपर गेंदों का सामना किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो को दौड़ा-दौड़ा के थका दिया। 

बारिश आने की वजह से खेल में खलल ज़रूर पड़ा लेकिन इससे दोनों की बल्लेबाज़ी को कोई खास फर्क नहीं पड़ा। 

वाशिंटन ने इस श्रृंखला में पहला अर्धशतक बनाया वही दूसरी और नितीश रेड्डी ने 105 रन की नाबाद पारी खेली। 

नितीश रेड्डी के पहले शतक ने दर्शको समेत उनके माता पिता को भी भावुक कर दिया। 

उनके इस खेल को लेकर कई बड़े खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ़ की। 

हालांकि बारिश और ख़राब रौशनी के कारण तीसरे दिन का खेल रोक दिया गया। 

खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 358/9 है और भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन से पीछे चल रही है। अगर व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो सिराज 2 (7) रन और रेड्डी 105 (176) के स्कोर पार नाबाद है। 

बॉक्सिंग डे टेस्ट हो सकता है ड्रा, यह है समीकरण

यदि चौथे दिन के खेल में भारत 18-20 रन और जोड़ लेता है तो भारत सिर्फ 96 या 100 रन से पीछे रह जायेगा। ऐसे में जब ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरेगा तो वह चाहेगा की उसमें करीब 250 रन तेज़ी से जोड़े जाए। 

इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को टिक कर चौथे दिन खेलना पड़ेगा। यदि ऑस्ट्रेलिया भारत को कुल मिलकर 300-350 रनों का लक्ष्य देता है तो भारत को पांचवे दिन ये लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा। क्यूँकि उस समय पिच पर दरारें आ गयी होंगी जो नाथन लायन जैसे गेंदबाज़ को खेल में लें आयेंगी। 

ऐसे में भारत चाहेगा की वह बहुत ज्यादा विकेट गवाएं पूरे दिन बल्लेबाज़ी करे ताकि मैच ड्रा हो सके। भारत अगर ये मैच बचा लेता है तो वह किसी जीत से कम नहीं होगा। 

Must Read

Virat Kohli kind words make Rahul Dravid emotional post RCBvsRR match in Jaipur

RCB और RR के मैच के बाद Virat Kohli ने कहा...

IPL 2025, Match 28, RCBvsRR: 13 अप्रैल 2025 को Royal Challengers Bangalore और Rajasthan Royals के बीच आईपीएल का 28वाँ मुक़ाबला खेला गया। मैच...