क्रिकेट इतिहास की 4 घटनाएँ जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ख़राब खेल भावना को दर्शाता है

(Border Gavaskar Trophy, Boxing Day Test, Melbourne): बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली द्वारा सैम कॉन्सटांस को कन्धा मारने की घटना ने पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। ब्रेक के दौरान इस बारे में जब सैम कोंस्टॉस से पूछा गया तो उन्होंने कहा की ऐसा गलती से हुआ और इस तरह की घटनाओ को ग्राउंड पर ही छोड़ देना चाहिए।

भले ही इस मामले को 19 वर्ष के युवा बल्लेबाज़ ने ख़ास तूल न दी हो लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और उनके पूर्व खिलाड़ी इसकी जम कर आलोचना कर रहे है और ICC से विराट कोहली को बैन करने की मांग कर रहे है।

मामले को देखने के बाद रेफ़री ने विराट कोहली पर 20% मैच फीस का जुर्माना और 1 डिमेरिट पॉइंट दे दिया है। ICC के नियम के अनुसार यदि किसी खिलाड़ी के 4 डिमेरिट पॉइंट हो जाते है तो वह बैन हो जाता है।

लेकिन क्या ऑस्ट्रेलिया की इस तरह की मांग करना जायज़ है जबकि उनके खिलाड़ी वर्षों से बुरी खेल भावना दिखाते नज़र आये है।

आईये जानते है इतिहास में हुई कुछ ऐसी घटनाएँ जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को दुनिया की नज़र में खलनायक बना दिया।

2015 का ऑस्ट्रेलिया vs न्यूज़ीलैण्ड टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच WACA में एक टेस्ट मैच हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 559 रन बनाये थे, इसके जवाब में न्यूज़ीलैण्ड ने 624 रन बनाये जिसमे रॉस टेलर ने 290 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, उस समय वह क्रीज़ पर आख़िरी खिलाड़ी थे। जब वह आउट होकर लौटे तो स्टीव स्मिथ की टीम ने उनसे हाथ तक नहीं मिलाया। इस घटना को लेकर Dirk Nannes नाम के पूर्व ऑस्ट्रेलिआई खिलाडी ने स्टीव स्मिथ समेत पूरी टीम की आलोचना भी की थी।

1981 में हुई अंडरआर्म बॉल वाली घटना

Underarm ball incident by Australian bowler 'Trevor Chappell'
Underarm ball incident by Australian bowler ‘Trevor Chappell’

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच एक दिवसीय सीरीज 1-1 से बराबर चल रही थी और न्यूज़ीलैण्ड को मैच टाई करने के लिए आखरी बॉल पर 6 रन की ज़रूरत थी।
तभी ग्रेग चैपल अपने भाई ट्रेवर को अंडरआर्म गेंद डालने को कहते है। ताकि वह न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ Brian McKechnie को बेइज्जत कर सके।

अंडरआर्म गेंद देखकर ब्रायन गुस्से में आ जाते है और वह अपना बैट फेंक देते है। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत जाती है।

2015 का वर्ल्ड कप फाइनल

2015 incident - Brad Haddin giving sendoff to Grant Elliott
Brad Haddin giving sendoff to Grant Elliott

ये किस्सा है 2015 के वर्ल्ड कप फाइनल का जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैण्ड ने 183 रन बनाये जिसमें ग्रैंड इलियट (Grand Elliot) ने 82 गेंदों में 83 रन की पारी खेली जिसमे 7 चौके और एक छक्का शामिल था। पूरी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी sledging करते नज़र आए ताकि बैट्समेन का कॉन्सेंट्रेशन ख़राब कर सके, जो की वह अपनी गेंदबाज़ी से नहीं कर पा रहे थे।

आखिर में जब Grand Elliot आउट हुए तो ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर ब्रैड हड्डीन (Brad Haddin) ने उनको स्लेज करते हुए सेंड ऑफ (sendoff) दिया। बाद में जब ब्रैड हड्डीन से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की न्यूज़ीलैण्ड की टीम पिछले मैचों में काफी अच्छा खेली थी इसलिए टीम मीटिंग के दौरान उन्होंने प्लानिंग की थी की यदि वह गेंदबाज़ी से कुछ नहीं कर पायी तो sledging करके उनको परेशान करेंगे।

1998 का कोका कोला कप: रिक्की पोंटिंग vs हरभजन

ये किस्सा है 1998 में हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत एक दिवसीय मैच का जिसमें रिकी पोंटिंग 25 गेंदों में 31 बनाकर 19 साल के हरभजन सिंह की गेंद पर आउट हो जाते है। हरभजन के सेलिब्रेशन से चिढ़कर रिस्की पोंटिंग उनको sledge करते है और टक्कर मारकर चले जाते है।

खेल जगत के इतिहास में ऐसी कई किस्से है जो दर्शाता है की ऑस्ट्रेलिया भले ही रैंकिंग में ऊपर हो लेकिन खेल भावना के मामले में वह पाकिस्तान और बांग्लादेश से कम नहीं है।

Must Read

No win for Pakistan only learn - NZ vs Pak, T20 International Series 2025

NZ vs Pak T20I: पाकिस्तान के लिए अभी Win नहीं Learn...

Pakistan vs Newzealand, First T20 International: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले चरण से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की पूरी दुनिया में बहुत थू-थू...