ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने खड़ा किया विवाद, भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बनाने के लिए अपनाये नए हथकंडे

(Border Gavaskar Trophy, Melbourne Test): बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच दिसंबर 26, 2024 को मेलबर्न में खेले जाना है। हालाँकि बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ही काफी विवाद खड़ा हो गया है।

किस्सा नंबर 1

खबर ऐसी है कि जब विराट कोहली अपनी पत्नी और बच्चों समेत मेलबर्न एयरपोर्ट पहुँचे तो 7 न्यूज़ की रिपोर्टर Nat Yoannidis ने उनका वीडियो बना लिया।

विराट कोहली ने जैसे ही उन्हें वीडियो बनाते हुए देखा, वह उस रिपोर्टर के पास गए और उसे समझाने लगे।

उन्होंने कहा मैं अपने परिवार के साथ कुछ प्राइवेसी चाहता हूँ ,आप मेरे परिवार का वीडियो मुझसे बिना पूछे नहीं बना सकते, यदि में अकेला होता को और बात थी

हालाँकि इसके जवाब में रिपोर्टर ने कहा कि हमने आपके परिवार का नहीं बल्कि आपका वीडियो बनाया है।

लेकिन सच्चाई यह है की 7 न्यूज़ का कैमरा वामिका और अकाय पर था।

किस्सा नंबर 2

दूसरा किस्सा रविंद्र जडेजा का है, मेलबर्न में भारतीय मीडिया और रविंद्र जडेजा के बीच 10 मिनट की प्रेस कांफ्रेंस रखी गयी जहाँ उनसे हिंदी में सवाल-ज़वाब किये गए।

वैसे तो ये कांफ्रेंस सिर्फ भारतीय मीडिया के लिए थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी वहाँ पहुँच गयी और जडेजा द्वारा उनके अंग्रेज़ी में प्रश्न न लेने पर नाराज़ हो गयी।

ऐसे में भारतीय मीडिया मैनेजर ने उनको समझाया की समय के अभाव के कारण वह और प्रश्न नहीं ले सकते क्यूँकि टीम बस जाने के लिए तैयार खड़ी थी।

इन्हीं सब वाकयों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उलटी-सीधी खबरें टीवी पर चला रही है जिसका सच्चाई से कोई सरोकार नहीं है।

और ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है, जब भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाती है वहाँ की मीडिया कुछ न कुछ विवाद पैदा कर देती है।

लेकिन ऐसा करने के पीछे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का क्या एजेंडा है? क्या वह ऐसा करके भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बनाना चाहते है या दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की सहानुभुति हासिल करना चाहती है?

ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रा होने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनकी मीडिया काफी निराश नज़र आ रही है और वह भारतीय टीम को नीचा दिखाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है।

क्यूंकि बीते कुछ सालो में भारतीय टीम का प्रदर्शन मेलबर्न में काफी प्रशंसनीय रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 2018 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया था।

फिर 2020 में दोबारा भारत ने मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी मात दी थी।

अब वह दिन दूर नहीं जब भारत 2024 में भी मेलबर्न जीत कर इतिहास बनाएगा।

Must Read

एशिया कप से पहले वसीम अकरम का भारत-पाक को लेकर बयान वायरल, ट्विटर पर मचा धमाल

एशिया कप 2025 से पहले वसीम अकरम का भारत-पाक को लेकर...

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हमेशा ही रोमांच और जुनून से भरा होता है। इस बार एशिया कप 2025 में दोनों...