एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की 15 का चयन हो गया है, जिसमें सूर्या कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान) सहित अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चकरबर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेट कीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह शामिल है।
हालांकि इन पंद्रह की टीम में श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं किया गया है जिसकी वजह से पूरे भारत में बवाल मच गया है, फैन्स इस फैसले से नाखुश नज़र आ रहे है और हर क्रिकेट चैनल पर इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। क्रिकेट को जानने वाले लोग श्रेयस का चयन न होने के पीछे कुछ अनुमान लगा रहे है।
- श्रेयस को नहीं पसंद करते है कुछ लोग
- निजी दुश्मनी के चलते हर फॉर्मेट से बाहर है अय्यर
हर फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर ने मनवाया अपना लोहा
श्रेयस ने हर फॉर्मेट में अपने खेल से सबको काफ़ी प्रभावित किया है, चाहे फिर वह रणजी ट्रॉफी हो, सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी हो, आईपीएल हो या फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में खेली गई उनकी महत्वपूर्ण पारियाँ जिसने टीम इंडिया को कई मौको पर जीत दिलवायी, बावजूद इसके उनको न टेस्ट टीम में मौक़ा मिला और न ही इस साल होने जा रहे एशिया कप 2025 की पंद्रह में शामिल किया गया है। क्रिकेट के जानने वालो का मानना है की श्रेयस अय्यर टीम पॉलिटिक्स का शिकार हुए है, वरना कोई ऐसी वजह नहीं है कि इतनी अच्छी परफॉरमेंस देने के बावजूद उन्हें इतने बड़े टूर्नामेंट से बाहर रखा जाये।
श्रेयस अय्यर ने छोड़ा KKR का साथ और बने IPL 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान, यहाँ से शुरू हुआ बवाल
वैसे तो श्रेयस की लीडरशिप पर सबको भरोसा था लेकिन फिर भी जिन लोगो को उनकी काबलियत पर संदेह था वह भी इस आईपीएल में दूर हो गया उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन टीमों को IPL में शीर्ष तक पहुंचाया, और ऐसे में जब उनको KKR मैनेजमेंट की तरफ़ से कोई भी क्रेडिट नहीं मिला तब लाज़मी है की उनको इस बात का काफ़ी बुरा लगा और उन्होंने अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए KKR का साथ छोड़ दिया। श्रेयस के साथ छोड़ने के बाद KKR टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पायी इससे ये बात तो साफ़ हो गई की श्रेयस की वजह से ही KKR पिछली बार आईपीएल का खिताब जीती थी, उसमें गौतम गंभीर का उतना योगदान नहीं था जितना न्यूज़ चैनल्स पर दिखाया गया था।
ये भी पढ़े: गौतम गंभीर ने इंटरव्यू में खोले दिल के राज़, 2011 विश्व कप और विराट कोहली को लेकर कहीं चौकने वाली बात
गौतम गंभीर को शायद पसंद नहीं है श्रेयस अय्यर, ऐसे मिल रहे है संकेत
हमने कई मौको पर गौतम गंभीर को ये कहते हुए सुना है की टीम में सेलिब्रिटी कल्चर नहीं होना चाहिए, 2011 विश्व कप जीतने के बाद जब महेंद्र सिंह धोनी के छक्के को मीडिया ने ग्लैमराइज़ किया तब एक गौतम गंभीर ही थे जिन्होंने इस बात की आलोचना की, और हर मंच पर की।
लेकिन उनका दोगुला पन तब सामने आया जब श्रेयस की कप्तानी में KKR ने 2024 का IPL खिताब जीता, लेकिन उनको दरकिनार कर गंभीर ने सारा क्रेडिट ख़ुद लिया और मीडिया में वाहवाही लूटी, उन्होंने एक बार भी कभी ये नहीं कहा की वह सिर्फ़ मेंटर थे, असली फैसले तो मैदान में श्रेयस अय्यर ले रहे थे और उनको भी इसका श्रेय मिलना चाहिए।
19 अगस्त को जब एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तब उसमें 15 मुख्य खिलाड़ी चुनें गए और 5 खिलाड़ी बैकअप के तौर पर रखें गए। लेकिन चौकाने वाली बात ये है इन 20 खिलाड़ियों में कहीं भी श्रेयस अय्यर का नाम सामने नहीं आया।
इसी मामले में जब अजीत अगरकर से प्रेस कांफ्रेंस में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की ऐसा कोई फ़िलहाल 15 में नहीं है जिसको श्रेयस रिप्लेस कर सकें, इसलिए उनको अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ेगा।
जबकि श्रेयस अय्यर टीम में रिंकू सिंह की जगह आ सकते है, क्यूंकि अगर दोनों के खेल और स्किल की तुलना की जाये तो श्रेयस बेहतर नज़र आते है, वह पूर्ण रूप से बल्लेबाज़ है, वह ओपन कर सकते है, वह मिडल में भी बल्लेबाजी कर सकते है, वह ज़रूरत पड़ने पर कप्तानी कर सकते है, एक अच्छे फ़ील्डर भी है और चैंपियंस ट्रॉफी, सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी और IPL 2024-2025 में अपने आप को साबित भी कर चुके है, फिर भी यदि वह टीम में नहीं है तो यही कहा जाएगा की गौतम गंभीर उनसे अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रहे है।
गौतम को वे खिलाड़ी नहीं पसंद आते जो अपना मत और सोच रखते है, यह भी एक कारण है की श्रेयस आज एशिया कप की टीम से बाहर है। वह दिन दूर नहीं जब एक और काबिल बल्लेबाज़ टीम पॉलिटिक्स की भेट चढ़ जायेगा और आपको किसी चैनल पर कमेंटरी या खेल की समीक्षा करता नज़र आएगा।