साउथ अफ्रीका ने सोचा भारतीय खिलाडी नल्ले है और स्पिन नहीं खेल पाते, फिर जो हुआ वह देखने योग्य है

8 नवंबर 2024 को भारत और साउथ अफ्रीका की 4 मैचों की टी-20 श्रंखला का पहला मैच डरबन में खेला गया जिसमे साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया जो की बहुत ही बेवकूफाना साबित हुआ।

जैसा की आप सबको पता है की भारत हाल में ही न्यूज़ीलैण्ड से 3-0 की श्रंखला हारा था। जिसमे भारतीय बल्लेबाज़ स्पिन के आगे ढेर हो गए थे जिसकी वजह से हमारे बल्लेबाज़ों की देश भर में आलोचना भी हुई थी।

साइमन दुल नाम के कमेंटेटर ने तो यह तक कह दिया की लोगो की धारणा गलत है की भारतीय बल्लेबाज़ स्पिन को बहुत अच्छा खेलते है। हालांकि वह भी और देशो की तरह अच्छी स्पिन को और देशो के बल्लेबाज़ों की तरह ही खेलते है। पहले के ज़माने में सचिन, सेहवाग, द्रविड़, लक्ष्मण और गांगुली स्पिन को अच्छा खेला करते थे। लेकिन आज कल के नौजवान खिलाडी नहीं।

अब स्पिन का इतना हऊआ बन गया है की दूसरी टीमों को लगने लगा है की वह भारतीय टीम को स्पिन पर आसानी से आउट कर सकते है। साउथ अफ्रीका vs इंडिया के पहले टी20 मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। एडेन मारक्रम ने दूसरे ही ओवर में स्पिनर को यह सोचकर लगा दिया की वह भी नूज़ीलैंड की तरह भारत को सस्ते में आउट कर देंगे।

लेकिन उनको पता नहीं था ये बुड्ढों की टीम नहीं बल्कि बेखौफ युवा टीम है। स्पिनरों की आते ही संजू सेमसन ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। चौथे ओवर के बाद मारक्रम को स्पिनरों को हटाना पड़ा।

संजू सेमसन ने स्पिनरों और तेज़ गेंदबाज़ो की जम कर पिटाई की और 200 की स्ट्राइक रेट से शतक बना डाला जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 202 रन बना डाले। इसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीकन टीम महज़ 141 रन पर आल आउट हो गयी और भारत ने अपना पहला टी20 मुक़ाबला 61 रन से जीत लिया।

Must Read

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया, कहा पूरी फील्डिंग करो

भारत बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड का चौथा मैच जो ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला गया वह ड्रा हो गया है,...