ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने की स्पेशल प्रैक्टिस, बुमराह को चोट ?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पिंक बॉल टेस्ट एडिलेड में हारने से टीम इंडिया को काफी बड़ा धक्का लगा है।

पर्थ की शानदार जीत के बाद लग रहा था की भारत अपना दूसरा मैच भी जीतेगा हालाँकि भारत की फ्लॉप बल्लेबाज़ी और ढीली कप्तानी के चलते भारत अपना दूसरा मैच हार गयी है।

इस हार से सीख लेकर टीम इंडिया ने कमर कस ली है और एडिलेड में ही प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज 10 दिसंबर 2024 को टीम इंडिया ने नेट्स में शिरकत की और जबरदस्त अभ्यास किया।

विराट कोहली ने की स्पेशल बैटिंग प्रैक्टिस

Virat's batting practise visuals ahead of Brisbane test
Virat’s batting practise visuals ahead of Brisbane test

जैसे की हम सब जानते है की विराट ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में काफी बार आउट हो चुके है, और वह चाहते है की इस तरह की गलती दोबारा न दोहराई जाए। इसलिए वह बैटिंग कोच अभिषेक नायर और गौतम गंभीर के साथ ग्राउंड में काफी देर बात करते नज़र आये।

इसी बीच उन्होंने गेंदबाज़ो को तीसरे और चौथे स्टंप पर गेंदे फेकने को कहा, ताकि वह गेंद छोड़ने का अभ्यास कर सके।

विराट ने बल्लेबाज़ी के अलावा शुभमन गिल को थ्रो-डाउन भी किया जिससे शुभमन भी स्विंग और पेस के खिलाफ तैयारी कर सके।

रोहित और ऋषभ पंत ने भी की बैटिंग प्रैक्टिस

अभ्यास के दौरान रोहित में आत्मविश्वास की काफी कमी नज़र आई, और वह नेट्स में काफी बार बोल्ड भी हुए। रोहित और पंत ने नेट्स में डिफेन्स की बजाय शॉट्स की ज्यादा प्रैक्टिस की, थोड़ी देर प्रैक्टिस करने के बाद वह अपने रूम में चले गए। यदि वह चाहते तो एक्सटेंडेड प्रैक्टिस भी कर सकते थे जिससे उन्हें लाल गेंद पर अभ्यास का ज्यादा मौका मिलता। जो शायद ब्रिस्बेन में मिलना मुश्किल है क्यूंकि वहाँ बारिश के हालात बने हुए है।

रोहित, विराट और पंत के अलावा अभ्यास के लिए के एल राहुल समेत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल व सरफ़राज़ नज़र आए।

बुमराह और सिराज ने नहीं की कोई प्रैक्टिस

गेंदबाज़ी के अभ्यास के लिए अश्विन, हर्षित राणा, सुन्दर, जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और आकाशदीप ने ही गेंदबाज़ी की।

बुमराह और सिराज मैदान में मौजूद ज़रूर थे मगर उन्होंने कोई अभ्यास नहीं किया।

बुमराह की इंजरी को लेकर बना हुआ है डर

एडिलेड में मैच के दौरान बुमराह को मासपेशियो में खिचाव आ गया था जिसके चलते उनकी बोलिंग स्पीड में भी फर्क आया था।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट बुमराह को रिकवरी के लिए ज़्यादा से ज़्यादा समय देना चाहती है।

ताकि वह गाबा स्टेडियम में पूरी तरह फिट एंड फ्रेश पहुंचे।

शायद यही कारण है की बुमराह ने नेट सेशन के दौरान अभ्यास नहीं किया।

Must Read

एशिया कप से पहले वसीम अकरम का भारत-पाक को लेकर बयान वायरल, ट्विटर पर मचा धमाल

एशिया कप 2025 से पहले वसीम अकरम का भारत-पाक को लेकर...

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हमेशा ही रोमांच और जुनून से भरा होता है। इस बार एशिया कप 2025 में दोनों...