(बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) बॉक्सिंग डे टेस्ट – भारत की संभावित प्लेइंग 11

(Border Gavaskar Trophy – Boxing Day Test, Melbourne): बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलने भारतीय टीम मेलबर्न पहुँच चुकी है। बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने से पहले आज भारतीय टीम ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की।

प्रैक्टिस सेशन में भारत के टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, यशस्वी, शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल और ऋषभ पंत नज़र आये।

गेंदबाज़ो की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह, सिराज, वाशिंगटन सुन्दर, आकाशदीप और रविंद्र जडेजा ने भी अभ्यास किया।

भारतीय टीम की प्रैक्टिस देखने के लिए काफी सारे फैंस स्टेडियम के बाहर पहुंचे और कुछ खिलाड़ियों ने उनको ऑटोग्राफ तक दिए।

आश्विन की जगह ये खिलाडी हुआ भारतीय टीम में शामिल

Tanush Kotian
Tanush Kotian

जैसा की आप सब जानते है की रवि चंद्रन आश्विन ने मैनेजमेंट से नाराज़ होकर बीच दौरे में ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था जिसने सभी फैंस व क्रिकेट जगत को आश्चर्यचकित कर दिया। ऐसे में उनकी जगह को भरने के लिए टीम मैनेजमेंट ने युवा आल राउंडर ऑफ स्पिनर ‘तनुष कोटिआन’ को टीम में शामिल कर लिया है।

हालाँकि अभी उनका प्लेइंग 11 का हिस्सा होना मुश्किल लग रहा है। क्यूंकि यदि तनुष को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है तो नितीश रेड्डी और रविंद्र जडेजा में से एक को बाहर करना पड़ेगा।

परफॉरमेंस की बात करे तो नितीश रेड्डी ने पिछले तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग 40 से ऊपर की एवरेज से रन बनाये है और अपनी गेंदबाज़ी से एक महत्वपूर्ण विकेट भी दिलवाया है।

दूसरी ओर रविंद्र जडेजा ने गाबा के मैदान में 77 रन की एक अहम् पारी खेली, सामान्य तौर पर अगर बात करें तो भी रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन बैटिंग और बोलिंग के लिहाज़ से ऑस्ट्रेलिया में काफी शानदार रहा है, ऐसे में रविंद्र जडेजा को मेलबर्न टेस्ट में प्लेइंग 11 से बाहर रखने का सवाल ही नहीं उठता।

जिसका मतलब सीधा-सीधा ये है की युवा आल राउंडर तनुष को अभी अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ेगा।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

  1. यशस्वी जायसवाल
  2. के एल राहुल
  3. शुभमन गिल
  4. विराट कोहली
  5. ऋषभ पंत
  6. रोहित शर्मा
  7. नितीश रेड्डी
  8. रवींद्र जडेजा
  9. आकाशदीप
  10. सिराज
  11. जसप्रीत बुमराह

Must Read

एशिया कप से पहले वसीम अकरम का भारत-पाक को लेकर बयान वायरल, ट्विटर पर मचा धमाल

एशिया कप 2025 से पहले वसीम अकरम का भारत-पाक को लेकर...

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हमेशा ही रोमांच और जुनून से भरा होता है। इस बार एशिया कप 2025 में दोनों...