BCCI ने सूर्या कुमार यादव को कप्तानी तो दी लेकिन बुद्धि देना भूल गए

सूर्य कुमार यादव ने भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में की बड़ी टेक्टिकल मिस्टेक

जैसा की आप जानते है की भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ उसे 4 टी20 मैच खेलने है। जिनमे से पहला मैच भारतीय टीम 61 रन से पहले ही जीत चुकी है।

हालांकि दूसरा मैच जो की 10 नवंबर 2024 को खेला गया उसमे भारत के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ आड़े-टेड़े शॉट खेल कर आउट हो गए और टीम सिर्फ 124 रन का लक्ष्य ही रख पायी।

बावजूद इसके भारतीय स्पिनर्स ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया, जिसमे वरुण चकर्वर्ती ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए। दूसरे छोर से रवि बिश्नोई ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया।

एक समय ऐसा आ गया था की 84 रन पर साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिर गए थे। 2024 वर्ल्ड कप के स्टार बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासन आउट होकर पवेलियन जा चुके थे।

अब भारत को सिर्फ कोटजी और स्टब्बस के विकेट्स लेने थे।

लेकिन टी20 में बेहतरीन कैच लेने वाले सूर्या कुमार यादव, जो की भारतीय टीम के कप्तान भी है उन्होंने एक बहुत बड़ा टैक्टिकल ब्लंडर कर दिया।

जब साउथ अफ्रीका की पूरी टीम स्पिनर्स के आगे सरेंडर कर चुकी थी तो सूर्या कुमार यादव को अक्षर पटेल को बॉल देनी चाहिए थी। बजाये इसके उन्होंने आवेश खान जैसे थके हुए गेंदबाज़ से ओवर करवाया जिसने फुल टॉस गेंद फेक-फेक कर काफी रन बनवा दिए और बची कुची कसर अर्शदीप ने पूरी कर दी।

सूर्य कुमार की बद दिमाग कप्तानी की बदौलत भारत ये जीता हुआ मैच हार गयी और वरुण चकर्वर्ती की मेहनत पर पानी फिर गया।

सूर्या की ख़राब कप्तानी की आलोचना पूरी सोशल मीडिया पर हो रही है।

उनको अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए था। और अक्षर पटेल जिन्होंने एक ओवर में सिर्फ 2 रन दिए थे उनको लाना चाहिए था।

परन्तु बात वही है bcci ने सूर्या को कप्तानी तो दी लेकिन थोड़ी बुद्धि भी दे देते तो अच्छा रहता।

अगर आप सूर्या के हाल में हुए इंटरव्यू देखे तो वह सेल्फ्लेस क्रिकेट का लॉलीपॉप देते हुए नज़र आएंगे जो की अब काफी इरिटेटिंग लगने लगा है।

भारत को अब अपने तीसरा टी20 मुक़ाबला 13 नवंबर 2024 को सेंचुरियन में खेलना है।

Must Read

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया, कहा पूरी फील्डिंग करो

भारत बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड का चौथा मैच जो ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला गया वह ड्रा हो गया है,...