डरपोक है संजय मांजरेकर, मोहम्मद शमी ही नहीं बल्कि इस क्रिकेटर ने भी कराया संजय मांजरेकर को चुप

बीते कुछ समय में हमने देखा है की पूर्व भारतीय खिलाडी और कमेंटेटर ‘संजय मांजरेकर’ खिलाड़ियों को लेकर कुछ न कुछ टिप्पणी करते आये है।

क्या वह ये एक सस्ती लोकप्रियता और खबरों में बने रहने के लिए करते है ? या वे सचमुच इतने तेजस्वी है, ये तो कहना मुश्किल है।

कुछ लोगो का मानना है की ये मुंबई लॉबी का हिस्सा है, इसलिए जो भी खिलाडी मुंबई से नहीं आते उनको नीचा दिखाने के लिए करते है।

मोहम्मद शमी ने दिया संजय मांजरेकर को करारा जवाब

जैसे की आप सब जानते है की आईपीएल 2025 का आगाज़ होने वाला है और सारी टीम ऑक्शन का इंतज़ार कर रही है।

हालाँकि आईपीएल 2025 के ऑक्शन से ठीक पहले मांजेरकर ने भविष्यवाणी की है की इस बार मोहम्मद शमी को पहले के मुक़ाबले कम पैसा मिल सकता है।

क्या उन्होंने ये शमी की मौजूदा फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए कहा या फिर एक सोची समझी रणनीति के तहत किया। ताकि इससे किसी ख़ास फ्रैंचाइज़ी को फायदा मिले ? ये तो सिर्फ संजय ही जानते है।

हालाँकि बात चाहे जो भी हो लेकिन शमी ने मांजरेकर को इसका बड़े ही व्यंग्यात्मक लहज़े में जवाब दिया है।

Mohd Shami and Sanjay Manjrekar controversy

उनको कहा है “बाबा की जय हो, थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी, किसी को अपना भविष्य जाना हो तो संजय सर से मिले”

ये स्टोरी इंस्टाग्राम पर लगाते ही वायरल हो गयी है और सोशल मीडिया पर लोग इसके मज़े ले रहे है।

संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर पर कसा तंज़

बॉर्डर गावस्कर से पूर्व हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर से ‘रिकी पोंटिंग’ को लेकर एक सवाल किया गया जिसमे पोंटिंग द्वारा दिए गए ‘विराट कोहली’ पर स्टेटमेंट का ज़िक्र था। उस पर गंभीर ने रिकी पोंटिंग पर कटाक्ष करते हुए कहाँ की रिकी पोंटिंग अपने काम से काम रखे और ऑस्ट्रेलिया पर ध्यान दे।

जवाब में संजय मांजरेकर ने BCCI को टैग करके ट्वीट किया की, गौतम गंभीर को प्रेस कांफ्रेंस से दूर रखा जाए और जब भी जरुरत हो रोहित या अजीत अगरकर को प्रेस कांफ्रेंस के लिए लाये।

डरपोक किस्म के इंसान है संजय मांजरेकर

स्पोर्ट्स तक के एक शो के दौरान बताया गया की कैसे एक बार भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान वह कमेंट्री कर रहे थे और साथी ऑस्ट्रलियाई कमेंटेटर ने कहा की भारतीय खिलाडी गधे की तरह खेल रहे है। अपने देश के खिलाड़ियों पर ऐसी टिप्पणी सुनने के बावजूद वह चुप रहे और साथी कमेंटेटर को कोई जवाब नहीं दिया। इससे पता चलता ही वह कि एक डरपोक किस्म के इंसान है जो सिर्फ अपने देश के खिलाड़ियों पर ही तंज़ कसना जानते है।

रविंद्र जडेजा ने संजय मांजरेकर की उतारी इज़्ज़त

सन 2019 में मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा पर टिप्पणी करते हुए कहा की वह एक दिवसीय खेल में ‘bits and pieces’ प्लेयर है। जवाब में रविंद्र जडेजा ने कहा की उन्होंने मांजरेकर से दुगने मैच खेले है, और बहुत कुछ हासिल किया है, इसलिए उन्हें दूसरे खिलाड़ियों की इज़्ज़त करनी चाहिए।

संजय मांजरेकर समय-समय पर इस तरह के विवादित ट्वीट करते रहे है। जिसकी वजह से उन्हें ट्विटर पर क्रिकेट फैंस द्वारा कठोर प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी है।

Must Read

एशिया कप से पहले वसीम अकरम का भारत-पाक को लेकर बयान वायरल, ट्विटर पर मचा धमाल

एशिया कप 2025 से पहले वसीम अकरम का भारत-पाक को लेकर...

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हमेशा ही रोमांच और जुनून से भरा होता है। इस बार एशिया कप 2025 में दोनों...