तिलक वर्मा की शतकीय पारी ने छिपाई टीम इंडिया की काफी कमियाँ

13 नवंबर 2024 को भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20 मुक़ाबला खेला गया जिसमे भारत ने 11 रन से जीत हासिल कर ली।

भारत की और से ओपनिंग करने उतरे सलामी बल्लेबाज़ संजू सेमसन तीसरे टी20 मुक़ाबले में भी शून्य बनाकर मार्को यांसेन की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। यही हाल उनका पिछले मैच में भी हुआ।

उनके साथ ओपनिंग करने उतरे युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने करीब 50 रन बनाये और फिर वह महाराज की बॉल पर स्टंप हो गए।

इसे दौरान दूसरे छोर पर तिलक वर्मा काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आये और उन्होंने ताबड़-तोड़ 107* रन की नाबाद पारी खेली।

हालाँकि मिडिल आर्डर का कोई भी बल्लेबाज़ अच्छी तरह से नहीं खेल पाया फिर चाहे वह हार्दिक पंड्या हो, सूर्या कुमार यादव हो या फिर रिंकू सिंह हो।

मिडिल आर्डर के फ्लॉप होने की वजह से जो भारतीय टीम करीब 240 रन बना सकती थी वह सिर्फ 219 रन ही बना पायी।

रमनदीप सिंह जिन्होंने अपना डेब्यू मैच खेला उन्होंने 250 के स्ट्राइक रेट से 6 गेंदों पर 15 रन बनाये जो की काफी कारगर साबित हुए।

टॉप आर्डर और रमनदीप के रन की वजह से भारतीय मिडिल आर्डर की कमियां छिप गयी। हालांकि मिडिल आर्डर का फेल होने चिंता का विषय है।

जवाब में उत्तरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अंत तक लड़ाई की। जिसमे हेनरिक क्लासेन ने चकर्वर्ती को तीन लगातार छक्के लगाए और यांसन ने 16 गेंदों में 54 रन बनाये।

18 ओवर में आये अर्शदीप सिंह ने काफी अच्छा ओवर डाला, लेकिन 19 वे ओवर में हार्दिक पांडया ने करीब 26 रन पिटवा दिए। एक समय पर ऐसा लगने लगा था की दक्षिण अफ्रीका ये मैच जीत जायेगा लेकिन 20 वा ओवर करने आये अर्शदीप ने काफी अच्छा ओवर डाला और भारत 11 रन से ये मैच जीत गया।

भारत ने ये मैच जीत कर 2-1 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। यदि भारत 15 नवंबर को खेले जाने वाला मैच भी जीत जाता है तो वह 3-1 से सीरीज को अपने नाम कर लेगा।

लेकिन अगला मैच जीतने की लिए भारत को चाहिए की उसका मिडिल आर्डर भी रन बनाये और फील्डिंग के दौरान कैच भी पकड़े। यदि भारत ऐसा करने में कामियाब होता है तो उसे जीत हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता।

Must Read

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया, कहा पूरी फील्डिंग करो

भारत बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड का चौथा मैच जो ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला गया वह ड्रा हो गया है,...