गौतम गंभीर ने इंटरव्यू में खोले दिल के राज़, 2011 विश्व कप और विराट कोहली को लेकर कहीं चौकने वाली बात 

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में AVP न्यूज़ को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उनसे क्रिकेट और निजी जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प सवाल पूछे गए। जिसमें 2011 वर्ल्ड कप की जीत और विराट कोहली से जुड़े सवाल शामिल है,

  • क्रिकेट जगत में कई बार खिलाड़ियों की बातों ने फैंस को चौंकाया है।
  • इसी कड़ी में गौतम गंभीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा जवाब दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

2011 वर्ल्ड कप और धोनी-गंभीर

दरअसल, जब भी गंभीर की बात होती है तो फैंस के दिमाग में सबसे पहले 2011 वर्ल्ड कप याद आता है। उस फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के छक्के को मीडिया ने जीत का प्रतीक बना दिया। चारों तरफ सिर्फ धोनी के शॉट की ही चर्चा रही। लेकिन उस ऐतिहासिक जीत में गंभीर की 97 रनों की पारी को अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया गया। सच यह है कि उसी पारी ने भारत की जीत की नींव रखी थी। यही वजह है कि गंभीर हमेशा इस विषय पर खुलकर बोलते हैं और टीमवर्क को असली हीरो मानते हैं। हालांकि धोनी के फैन्स इसे गौतम गंभीर की जलन बताते है क्यूंकि उन्हें वह मुकाम हासिल नहीं हुआ जो 2011 की जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी को हुआ।

गंभीर vs विराट कोहली IPL विवाद

इसी तरह, गंभीर और विराट कोहली का रिश्ता भी हमेशा चर्चा का विषय रहा है। IPL में दोनों के बीच हुई गर्मागर्मी आज भी फैंस के दिमाग में ताज़ा है। मैदान पर हुई उनकी बहसें और आक्रामक अंदाज़ ने उनके रिश्ते को और दिलचस्प बना दिया। इसी पृष्ठभूमि में जब गंभीर से हाल ही में कुछ मज़ेदार सवाल पूछे गए, तो उनका जवाब सुनकर हर कोई दंग रह गया।

ये भी पढ़े: भारत की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत पर ‘वसीम जाफ़र’ ने ‘माइकल वॉन’ की उड़ायी खिल्ली

गंभीर ने विराट को लेकर जो कहा उसे सुन न्यूज़ एंकर हुई अचंभित

AVP न्यूज़ के इंटरव्यू में गौतम गंभीर से तीन अहम सवाल किए गए।

  • पहला सवाल था कि 2011 वर्ल्ड कप क्या एक खिलाड़ी ने जिताया था या पूरी टीम ने? गंभीर ने कहा – “ये पूरी टीम का सामूहिक प्रयास था।”
  • दूसरा सवाल था कि कौन-सा क्रिकेटर राजनीति में आना चाहिए। गंभीर ने मुस्कुराकर कहा – “जो चाहे, उसे आना चाहिए।”
  • तीसरा सवाल था – अगर आपको मौका मिले कि आप किसी एक क्रिकेटर के शरीर में प्रवेश कर सकें, तो वो कौन होगा?

इस पर गंभीर ने बिना झिझके कहा – “विराट कोहली।”
एंकर भी यह सुनकर दंग रह गईं। जब वजह पूछी गई तो गंभीर ने सहज भाव से कहा – “क्यों नहीं! विराट भारत के सबसे फिट खिलाड़ी हैं।”

एंकर ने हँसते हुए कहा – “विराट को ये इंटरव्यू ज़रूर देखना चाहिए, उन्हें बेहद अच्छा लगेगा।”

इस इंटरव्यू ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मैदान पर प्रतिस्पर्धा और मतभेद भले हों, लेकिन असली खिलाड़ी वही है जो दूसरों की खूबियों को खुलकर स्वीकार करे।

Must Read