गुरमीत चौधरी का बयान: “विराट कोहली खुद करें अपनी बायोपिक, पहले दिन ही होगी 200-300 करोड़ की कमाई”

विराट कोहली की लोकप्रियता पर बोले टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पर अब तक कई चर्चाएँ हुई हैं, लेकिन उनकी बायोपिक को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच टीवी और बॉलीवुड एक्टर गुरमीत चौधरी ने एक दिलचस्प बयान दिया है। गुरमीत का मानना है कि अगर कभी विराट कोहली की बायोपिक बनती है, तो उसे खुद विराट कोहली को ही करना चाहिए।

विराट स्मार्ट, हैंडसम और बड़े परफ़ॉर्मर हैं

गुरमीत चौधरी ने कहा, “विराट कोहली न केवल एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं बल्कि वह स्मार्ट, हैंडसम और बड़े परफ़ॉर्मर भी हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उनके पास पूरी दुनिया से फैन्स का अपार प्यार है। ऐसे में अगर उनकी बायोपिक बनती है, तो किसी और को लेने का सवाल ही नहीं उठता। विराट कोहली खुद ही अपनी बायोपिक करें।”

200-300 करोड़ का पहला दिन!

गुरमीत ने आगे कहा कि अगर विराट कोहली अपनी बायोपिक में खुद अभिनय करते हैं, तो फिल्म पहले ही दिन 200 से 300 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। उनका मानना है कि विराट की लोकप्रियता का स्तर इतना विशाल है कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत करेगी।

ये भी पढ़े: एशिया कप से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

फैन्स में बढ़ी उत्सुकता

गुरमीत चौधरी के इस बयान ने फैन्स के बीच चर्चा को और तेज़ कर दिया है। क्रिकेट और सिनेमा के दर्शक अब इस सोच में हैं कि अगर कभी विराट कोहली खुद अपनी बायोपिक में नज़र आएं तो वह अनुभव कितना अनोखा होगा।

कोहली की बायोपिक का सपना

हालांकि अभी तक विराट कोहली की बायोपिक पर किसी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कई बार यह सवाल उठ चुका है कि अगर बायोपिक बने तो उसमें किसे लिया जाना चाहिए। अब गुरमीत चौधरी के इस बयान ने इस बहस को और दिलचस्प बना दिया है।

कबीर ख़ान ने यूट्यूबर Vimal Kumar से ज़ाहिर की थी बायोपिक बनाने की इच्छा

BGT के दौरान क्रिकेट पत्रकार और यूट्यूबर विमल कुमार ने ऑस्ट्रेलिया में अपने YouTube चैनल पर मशहूर फ़िल्म निर्देशक कबीर खान से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने विराट कोहली की बायोपिक बनाने की इच्छा ज़ाहिर की। कबीर ने कहा कि विराट सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक दिलचस्प चरित्र हैं, जिनका जीवन फ़िल्म के रूप में शानदार रूप दे सकता है। उन्होंने बायोपिक में विराट की फ़िटनेस, off-field पर्सनालिटी और सोच को फ़िल्मि रूप देने की इच्छा जताई।

तो हो सकता है एमएस धोनी की तरह फैन्स को विराट कोहली की भी बायोपिक देखने मौक़ा मिले। लेकिन लगता नहीं की गुरमीत चौधरी की बात मानकर विराट कोहली ख़ुद अभिनय करेंगे, यदि वह ऐसा करते है तो ये अपने आप में एक अजूबा होगा, और फ़िल्म 200-300 नहीं बल्कि 1000 करोड़ तक कमायी कर सकती है।

Must Read