Harry Brook ने दिखाया मैच से पहले ‘बड़बोलापन’, मैदान पर भारत ने दिया करारा जवाब!

टेस्ट मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड की ओर से सबसे ज़्यादा जोश में कोई दिखा, तो वो थे Harry Brook. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने छाती ठोक कर कहा “इंडिया जो भी टोटल बनायेगी हम उसे चेस कर लेंगे” इस बयान के बाद कुछ इंग्लैंड के पुराने खिलाड़ी भी लाइन में आ गए किसी ने कहा कि भारत की टीम अनुभवहीन है, तो किसी ने गिल को “प्रेशर लेने वाला कप्तान” बता दिया। मतलब मैच शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड की पूरी टीम और उनका कमेंट्री बॉक्स इस यकीन में था कि जीत तो बस औपचारिकता है। लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ, Brook का बयान भी वैसा ही साबित हुआ जैसे England का मौसम – भरोसे के लायक नहीं।

पिच फ्लैट थी, गेंद घूमी नहीं, इंडिया लकी थी, सब बहाने लगाने वाले मैदान पर चुप

जैसे ही भारत ने पहली पारी में 587 रन बना दिए, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ और कमेंटेटर्स ने माइक पकड़ कर बहाने ढूंढने शुरू कर दिए। किसी ने कहा पिच एकदम फ्लैट थी, किसी ने कहा गेंदबाज़ों को मदद नहीं मिली, तो किसी ने कहा “conditions unplayable for seamers.” लेकिन सवाल उठता है अगर पिच फ्लैट थी, तो Ben Duckett, Ollie Pope और Ben Stokes उसी पिच पर शून्य पर कैसे आउट हो गए? क्या वह किसी और पिच पर खेल रहे थे ? सच ये है कि जब खेल हाथ से फिसलने लगा, तो पूरा इंग्लिश क्रिकेट ब्रिगेड रोने में लग गया।

Harry Brook: पहले प्रदूषण का बहाना, अब पिच का बहाना…

Brook का इतिहास नया नहीं है। पिछली बार जब भारत में उनका बल्ला नहीं चला था, तब उन्होंने कहा था “भारत के वायु प्रदूषण की वजह से गेंद नहीं दिखी” इस बार शायद सोचा होगा कि “बर्मिंघम में हवा साफ़ है अब तो दिखेगी” पर इस बार भी वही नतीजा रहा, गेंद तो दिखी, पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चला, वह अलग बात है की पहली पारी में उन्होंने शतक बनाया लेकिन फिर भी टीम को पार न लगा सके।

ये भी पढ़े: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट: बर्मिंघम में नए बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने दिया बल्ले और गेंद से करारा जवाब

Harry Brook और उनके फैन क्लब के बयानों के उलट, भारत ने मैदान पर सिर्फ खेला नहीं, दिखा दिया कि बड़बोलापन कैसे बंद किया जाता है। शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में जिम्मेदारी उठाते हुए पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन ठोके। उनके साथ KL राहुल (55), ऋषभ पंत (65) और रवींद्र जडेजा (69) ने भी शानदार योगदान दिया। बुमराह की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड को लगा होगा कि भारतीय गेंदबाज़ी थोड़ी ढीली होगी। लेकिन मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट और आकाशदीप ने पूरा 10 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की लाइन-अप की रीढ़ ही तोड़ दी।

गिल की कप्तानी में पहली बार एजबेस्टन फतेह, कोहली ने की तारीफ़

भारत ने पहली बार एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीता और वो भी एक युवा कप्तान की कप्तानी में। शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी और शांत नेतृत्व की तारीफ़ सिर्फ दर्शकों ने नहीं, बल्कि विराट कोहली ने भी X पर पोस्ट डालकर की। यही नहीं विराट कोहली की बहन भावना ने भी शुभमन गिल की तारीफ़ में इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगायी।

कोहली ने X पर लिखा :–

England वालों, पहले खुद तो टिक जाओ फिर चेज़ की बात करना

मैच के बाद सोशल मीडिया पर मज़ेदार रिएक्शन आने लगे। किसी ने लिखा, “ब्रुक भाई, इंडिया का टोटल चेज़ करना था या शुभमन गिल का इंडिविजुअल स्कोर ?” 

एक और यूज़र ने कहा, “अगली बार ब्रुक का इंटरव्यू नहीं, net session दिखाओ।”

इन सारी बातों का सार यही है की मैच शब्दों से नहीं बल्कि ग्राउंड में खेलकर और स्कोरबोर्ड पर रन लगाकर जीता है न की बड़बोलापन दिखाकर।

Must Read

CSK matches are fixed, team losing on purpose

CSK की हार पर लगा है सटोरियों का पैसा, इसलिए हार...

IPL 2025, Chennai Super Kings: Chennai Superkings ने अपना पहला आईपीएल मुक़ाबला 23 मार्च 2025 को मुंबई के ख़िलाफ़ खेला जहाँ ऋतुराज ने धमाकेदार...