भारत बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड का चौथा मैच जो ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला गया वह ड्रा हो गया है, लेकिन इस मैच के दौरान काफ़ी उतार-चढ़ाव, और खिलाड़ियों के बीच टकराव देखने को मिला जिस से पूरा मैच दिलचस्प हो गया, दूसरी इनिंग में भारत के शून्य पर 2 विकेट गिरने से लेकर भारतीय टीम में तीन खिलाड़ियों के शतक तक सब कुछ बड़ा ही दिलचस्प रहा, भले ही ये मैच ड्रा हो गया हो लेकिन फैन्स के लिए ये किसी जीत से कम नहीं है।
इंग्लैंड टीम ने दिए भारतीय टीम को ज़बरदस्त झटके
टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया लेकिन भारतीय टीम उसका फायदा नहीं उठा पायी, भारत के सलामी बल्लेबाज ‘यशस्वी जायसवाल’ और उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ‘साईं सुदर्शन’ शून्य के स्कोर पर ही आउट होकर पवेलियन चल दिए। इंग्लैंड को मिली इस जल्द सफलता को उनके पूर्व खिलाड़ी और समीक्षक जीत की तरह देखने लगे। माइकल वॉन ने तो भारतीय टीम पर तंज कसते हुए यहाँ तक कह दिया कि मैच आज शाम तक ख़त्म हो जाएगा। लेकिन जल्द दो विकेट गिरने के बाद ‘शुभमन गिल’ ने एक छोर संभाले रखा और दूसरी ओर से केएल राहुल क्रीज़ पर जमे रहे, अंजाम ये हुआ की केएल राहुल ने 90 रन बना दिए और शुभमन गिल ने इस सीरीज़ का चौथा शतक लगा दिया और इसी के साथ इंग्लैंड के समीक्षकों का मुंह भी बंद हो गया।
पाँचवे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम
चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत के सिर्फ़ तीन विकेट गिरे थे, लेकिन गिल के शतक के बाद बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के हाथ में गेंद दी, और आर्चर की बाहर जाती हुई गेंद को शुभमन गिल ने कट किया तो वह बल्ले का किनारा लेकर जैमी स्मिथ के दस्तानों में चली गई। उनके बाद आए वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने संयम बनाए रखा और सिंगल-डबल रन लेते रहे जिससे भारत का स्कोरकार्ड चलता रहा और एक समय ऐसा आया की इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी चिंतित दिखने लगे, क्यूंकि शुरुवात में उनको लग रहा था कि वे भारतीय टीम को पारी के पहले दिन ही ऑल आउट कर देंगे, हालांकि ऐसा हुआ नहीं, जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की पार्टनरशिप ने भारत के लिए क़रीब 100 रन जोड़ दिए जिसने इंग्लैंड की पूरी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
बेन स्टोक्स और जडेजा की हुई आपस में नोक-झोक, कहा फ़ील्डिंग करो
खेल के पांचवे दिन जब सिर्फ़ 3 घंटे का खेल बचा था तब बेन स्टोक्स ने अपने पैतरे लगाने शुरू कर दिए, उन्होंने आक्रामक फील्ड सजाया और अपने गेंदबाज़ लियाम डासन, जो रूट और जोफ्रा आर्चर से गेंदबाज़ी करवाई, तीनो ही गेंदबाज़ों ने किफायती गेंदबाज़ी की, हालांकि वे जडेजा और सुंदर को आउट करने में नाकाम रहे। एक तरफ़ बेन स्टोक्स और उनकी टीम बुरी तरह से थक चुकी थी वही दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाज़ खेल का मजा ले रहे थे, खेल खत्म होने से 2 घंटे पहले जडेजा 85 और वाशिंगटन 80 के क़रीब पहुँच चुके थे, तभी बेन स्टोक्स जडेजा के पास आकर मैच ड्रा करने का प्रस्ताव रखते है, जिसको रवींद्र जडेजा अस्वीकार कर देते है, उनके मना करने के बावजूद बेन स्टोक्स उन पर प्रेशर बनाते रहे, उनके चेहरे पर तनाव साफ़ नज़र आ रहा था, इंग्लैंड की पूरी टीम बुरी तरह से थक चुकी थी। इसी बीच बेन स्टोक्स दोबारा जडेजा के पास जाकर हाथ मिलाकर मैच को ख़त्म करने के लिए कहते है लेकिन जडेजा उनको ये कह कर मना कर देते है की ये फ़ैसला उनका नहीं है, बल्कि ये फ़ैसला हमारी मैनेजमेंट लेगी, इसलिए आप लोग जाकर फील्डिंग करो, जडेजा की बात सुनकर बेन स्टोक्स बौखला जाते है और बड़बड़ाने लगते है। लेकिन जडेजा सब कुछ अनसुना कर और तेज़ी से बल्लेबाज़ी कर अपना शतक पूरा करते है, वही दूसरी और वाशिंगटन सुंदर अपना पहला टेस्ट शतक लगाते है और इसी के साथ मैच ड्रा हो जाता है।
गौतम गंभीर और नासिर हुसैन ने दी इस विवाद पर प्रतिक्रिया
पोस्ट मैच कांफ्रेंस के दौरान जब गौतम गंभीर से इस मुद्दे पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने अपनी टीम का साथ देते हुए कहा कि जडेजा और वाशिंगटन दोनों 85 रनों के क़रीब खेल रहे थे ऐसे में उनका हक है की वह अपनी सेंचुरी पूरी करें, और वाशिंगटन सुंदर का तो ये पहला ही टेस्ट शतक था, सोचिए यदि इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी 90 रन पर खेल रहा होता तो क्या वह ड्रा को स्वीकार करता ? इस विवाद पर नासिर हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘बेन स्टोक्स’ ने काफ़ी बचकानी हरकत की है, लेकिन इस मुद्दे को ज्यादा खींचने की ज़रूरत नहीं है।
जडेजा और वॉशिंगटन को मिला फैन्स का साथ, लेकिन भारतीय टीम से दिखे नाराज़
फैन्स ने ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जड्डू और वाशिंगटन की तारीफ़ की और इंग्लैंड को लताड़ लगायी। फैन्स ने लिखा कि इंग्लैंड की टीम जब भी हारने लगती है तो उनका किसी न किसी बात को लेकर रोना-धोना चालू हो जाता है, कभी पिच को लेकर तो कभी मौसम को लेकर तो कभी किसी और बात को लेकर। हालांकि भारतीय फैन्स भी कई जगह बटे हुए नज़र आए। कई फैन्स को लगा भी भारतीय टीम ऐसे ख़ुशी मना रही है जैसे मैच ड्रा नहीं बल्कि मैच जीता हो। कुछ फैन्स ने लिखा कि बतौर कप्तान ‘शुभमन गिल’ को ये नहीं भूलना चाहिए कि भारत अभी भी सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ रहा है और यदि आख़िरी मैच भी ड्रा होता है तो भारतीय टीम एक और टेस्ट सीरीज़ हार जाएगी।