भारत की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत पर ‘वसीम जाफ़र’ ने ‘माइकल वॉन’ की उड़ायी खिल्ली

भारत बनाम इंग्लैंड का पांचवा मुक़ाबला काफ़ी रोमांचक रहा जहाँ भारत ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त की, ये जीत भले ही 6 रन की थी लेकिन ये सभी दर्शकों और खिलाड़ियों को कई वर्षों तक याद रहेंगी, इस मैच का रोमांच इतना था की इंग्लैंड और भारत के पूर्व खिलाड़ी भी इस पर नज़रे बनाये हुए थे और समय-समय पर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।ऐसे में वसीम जाफ़र ने माइकल वॉन के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी खिल्ली उड़ायी है।

 भारत और इंग्लैंड, दोनों देशों के खिलाड़ियों ने दिखाया ओवल टेस्ट में दम 

ओवल टेस्ट के आखरी मैच में भारत और इंग्लैंड दोनों ही ओर से बल्लेबाजों ने दम-ख़म दिखाया, इंग्लैंड की तरफ़ से हैरी ब्रुक और जो रूट ने शतकीय पारी खेली, वही भारत की ओर से यशस्वी जैसवाल ने शतक लगाया, हालांकि उन्होंने शुरुवात में इंग्लैंड को 2 बार आउट करने का मौक़ा दिया लेकिन अंग्रेजो ने दोनों ही बार उनका कैच छोड़ दिया। जैसवाल के अलावा आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर ने भी अर्धशतक लगाया जो अंत में भारत के लिए बहुमूल्य साबित हुए ।

बुमराह की ग़ैर मौजूदगी में सिराज ने संभाली कमान

सीरीज से पहले जब ये कहा जा रहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से बुमराह 5 में से सिर्फ़ 3 मैच खेलेंगे तब सबके मन में यही था की आख़िर ये नई टीम बुमराह की गैरमौजूदगी में कैसे जीतेगी, हालांकि हुआ इसके उलट। बुमराह ने इस सीरीज़ में जितने भी मैच खेले भारत वह मैच हार गया। बचे हुए अन्य दो मैचों में सिराज ने ज़िम्मेदारी लेते हुए टीम के लिए ज़बरदस्त गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया, आख़िरी मैच में जब इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ़ 35 रनों की ज़रूरत थी तब सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के 4 विकेट गिराकर भारत को अविश्वसनीय जीत दिलायी। जिसके बाद न सिर्फ़ पुराने दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ़ की बल्कि बीसीसीआई द्वारा बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के ऊपर प्रश्न चिह्न लगा दिया। कुछ फैन्स ने तो बुमराह की खिल्ली तक उड़ायी और कहा की बुमराह IPL के तो सारे मैच खेलते है लेकिन टेस्ट मैच में उनसे पूरे 5 मैच भी नहीं खेले जाते। लेकिन जब बात देश की आती है तो सिराज बिना थके अपना शत-प्रतिशत देते है।

ये भी पढ़े: भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया, कहा पूरी फील्डिंग करो

ओवल टेस्ट का पांचवा दिन रहा रोमांचकारी, वसीम जाफ़र और माइकल वॉन के बीच हुई ट्विटर वॉर 

टेस्ट मैच को भविष्य के नजरिये से देखा जाये तो यह 5 मैचों की सीरीज़ काफ़ी महत्वपूर्ण रही, लेकिन सब मैचों की तुलना में आख़िरी मैच काफ़ी रोमांचक रहा। पाँचवे दिन के खेल में जैसे-जैसे मैच आगे बाद रहा था वैसे वैसे दर्शकों के दिल की धड़कने तेज होती जा रही थी, कभी मैच इंग्लैंड की तरफ़ झुकता तो कभी भारत की तरफ़, एक तरफ़ खेल के मैदान में मुक़ाबला चल रहा था तो दूसरी तरफ़ वसीम जाफ़र और माइकल वॉन का ट्विटर पर मुक़ाबला चल रहा था।

दोनों ही खिलाड़ी ट्वीट के ज़रिए एक दूसरे की खिल्ली उड़ा रहे थे। 

जब जो रूट और हैरी ब्रुक शतक बना कर खेल रहे थे तब माइकल ने वसीम जाफ़र पर तंज़ कसते हुए कहा कि इंग्लैंड को चेज़ करना पसंद है, उम्मीद है तुम ठीक हो। 

माइकल वॉन ट्वीट

लेकिन माइकल की ये ख़ुशी बहुत देर तक नहीं रही और भारत ने इंग्लैंड के बचे हुए 4 विकेट भी गिरा दिए और इसी जीत के साथ सीरीज भी 2–2 से ड्रा हो गई, लेकिन वसीम जाफ़र का हँसी-मज़ाक़ यही नहीं रुका, उन्होंने इंग्लैंड की न्यूज़ीलैंड के ऊपर वर्ल्ड कप वाली जीत का हवाला देते हुए तंज़ कसा कि सीरीज ड्रा हो गई लेकिन बाउंड्री काउंट के आधार पर भारत ‘एंडरसन-तेंदुलकर’ ट्रॉफी जीत गया। 

वसीम जाफ़र ने माइकल वन पर तंज कसते हुए किया ट्वीट

जिसे देखकर माइकल की बोलती बंद हो गई।

Must Read