पाकिस्तानी गेंदबाज़ो ने पर्थ में किया ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ों का सॉफ्टवेयर अपडेट

10 नवंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पर्थ में आखिरी एक दिवसीय मैच खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया के कई मुख्य खिलाडी नज़र नहीं आये।

इस आखिरी निर्णायक मैच में पैट कम्मिंस, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, जोश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क ने हिस्सा नहीं लिया। बल्कि ये सारे खिलाडी आखिरी मैच को लात मारकर भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अभ्यास के लिए निकल लिए। इससे पता चलता है की ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के साथ खेले जानी वाली एक दिवसीय श्रंखला को कोई ख़ास अहमियत नहीं दे रही थी। पाकिस्तान से अपना दूसरा एक दिवसीय मैच हार जाने के बावजूद इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को ज़्यादा अहमियत दी।

इसे देख कर लगता है की ऑस्ट्रेलिया किसी भी हाल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतना चाहती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 2016 से लेकर 2023 तक भारत ने अपने घर में और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही जगह सीरीज जीती है।

इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस बार मन बना लिया है की वह किसी भी हाल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को घर लेकर आएंगे.

वही दूसरी तरफ भारतीय टीम न्यूज़ीलैण्ड से 3-0 से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद काफी प्रेशर में है।

ऊपर से भारतीय टीम ये फैसला नहीं कर पा रही है की रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कौन ओपनिंग करेगा।

क्या वह KL राहुल होंगे या अभिमन्यु ईश्वरन ? ये तो समय ही बताएगा वैसे हाल में हुए unofficial इंडिया-ए vs ऑस्ट्रेलिया-ए टेस्ट मैचेस में ये दोनों ही बल्लेबाज़ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।

Must Read

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया, कहा पूरी फील्डिंग करो

भारत बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड का चौथा मैच जो ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला गया वह ड्रा हो गया है,...