मैक्सवेल ने पहले टी20 मुक़ाबले में की PSL के लड़को की जमकर धुनाई

14 नवंबर 2024: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहले टी-20 मुक़ाबला गाबा के मैदान में खेला गया। बारिश के चलते यह मैच काफी देर से शुरू हुआ जिसके कारण मैच को 7 ओवर का कर दिया गया।

टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया।

मैक्सवेल ने PSL के टैलेंट की जमकर की धुलाई

टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उनके सलामी बल्लेबाज़ों ने तेज़ तर्रार रुख अपनाया, लेकिन जेक फ्रेज़र और मैट शार्ट, 9 व 7 रन बना कर आउट हो गए।

उनके आउट होने के बाद मैक्सवेल ने दूसरा छोर संभाला और शाहीन शाह अफरीदी की पहले ओवर में खूब पिटाई की।

दूसरे ओवर में रिज़वान नसीम शाह को लेकर आये लेकिन उनकी भी मैक्सवेल ने तबियत से पिटाई की और उनके ओवर में 16 रन बना डाले।

पाकिस्तानी स्ट्राइक बोलर्स के पिटने के बाद हरिस रउफ को लाया गया जिन्होंने पिछले 2 एक दिवसीय मैचेस में मैक्सवेल का विकेट लिया था। हालांकि मैक्सवेल आज कुछ अलग ही मूड में थे, उन्होंने हारिस रउफ के ओवर में 19 रन मार दिए।

मैक्सवेल के साथ बैटिंग करने उतरे मार्कस स्टोइनिस ने भी पाकिस्तानी टैलेंट की जमकर धुलाई की और 7 ओवर में 94 रन का बड़ा लक्ष्य दे डाला।

टुकटुक खेलने वाले बाबर आज़म से लेकर रिज़वान तक सब सस्ते में निबट लिए

Babar Azam in first t20 match against Australia in Gabba
Babar Azam in first t20 match against Australia in Gabba

पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाज़ ‘बाबर आज़म’ जो टुक-टुक खेल के लिए जाने जाते है। वह (2) दो गेंदों में तीन (3) रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि काफी पाकिस्तानी Youtubers ने उनके 150 के स्ट्राइक रेट की जमकर तारीफ़ की, क्युकी यह काफी कम देखता जाता है की बाबर 150 के स्ट्राइक रेट से खेले हो।

बाबर के अलावा पाकिस्तान के नए नवेले कप्तान ‘रिज़वान’ उल-जलूल शॉट खेलकर शून्य पर आउट हो गए।

इन दोनों के आउट होने के बाद तू चल में आया वाला सिलसिला शुरू हो गया। मरते-मराते किसी तरह पाकिस्तान 9 विकेट खोकर 64 रन ही बना पाया और ऑस्ट्रेलिया ये मुक़ाबला 29 रन से जीत गयी।

टी-20 का दूसरा मुक़ाबला दोनों टीमों के बीच 16 नवंबर 2024 को सिडनी के मैदान में खेला जायेगा।

देखना ये होगा की अगले मैच में भी PSL के लड़के फ्लॉप होंगे या कुछ कारनामा कर के दिखाएंगे।

Must Read

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया, कहा पूरी फील्डिंग करो

भारत बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड का चौथा मैच जो ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला गया वह ड्रा हो गया है,...