भारत की आतिशी बल्लेबाज़ी ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ो को रुलाया

15 नवंबर 2024 को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी यानी की चौथा टी20 मैच खेला गया।

इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्या कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के फैसला लिया।

संजू सेमसन और तिलक वर्मा ने की अफ्रीकन गेंदबाज़ो की जमकर पिटाई

ओपनिंग करने उतरे सलामी बल्लेबाज़ संजू सेमसन और अभिषेक शर्मा ने पहले ओवर में कंडीशंस को परखा और जब उनको लाइन लेंथ का अंदाजा हो गया तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बोलर्स की कुटाई शुरू कर दी।

अभिषेक वर्मा अपने उसी बेखौफ अंदाज़ में नज़र आये, हालांकि रीज़ा हेंड्रिक्स ने उनकी स्लिप पर एक कैच छोड़ दी। इस समय पर अभिषेक सिर्फ शुन्य पर थे।

कैच छूटने के बाद शर्मा जी के बेटे ने ताबड़ तोड़ चार छक्के लगाए लेकिन वह 18 गेंदों में 36 रन बनाकर सिपामला के गेंद पर पीछे आउट हो गए।

उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा क्रीज़ पर आये और उन्होंने आते ही चौके छक्के लगाने शुरू कर दिए।

आलम ये था की एक तरफ से संजू सेमसन पिटाई कर रहे थे और दूसरी और से तिलक वर्मा।

जब तिलक वर्मा करीब 74 रन पर खेल रहे थे तब मार्को जेन्सेन ने उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया।

फिर क्या था, दोनों छोर से चक्को की झड़ी लग गयी ऐसा लग रहा था की हम हाइलाइट्स देख रहे हो।

दक्षिण अफ्रीकन गेंदबाज़ो का निकला रोना

संजू सेमसन और तिलक वर्मा द्वारा अफ्रीकी गेंदबाज़ो की इतनी धुलाई हुई की उनका मुँह रोने जैसा हो गया।

उनके दिमाग ने काम करना ही बंद कर दिया था, उनको समझ ही नहीं आ रहा था की भारतीय बल्लेबाज़ो को किस तरह से गेंदबाज़ी करे।

पूरे मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने सात गेंदबाज़ो का इस्तेमाल किया, और सबकी इकोनॉमी रेट 10.50 से ऊपर की रही।

South African bowlers economy

संजू सेमसन और तिलक वर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

संजू सेमसन और तिलक वर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

संजू सेमसन ने इस मैच में नाबाद 109 रन बनाये, ये किसी भी भारतीय द्वारा एक ही साल में तीसरा टी-20 शतक है। वही तिलक वर्मा ने भी बेक टू बेक दूसरा शतक बनाया और वह टी 20 में लगातार शतक बनाये वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए।

अभिषेक शर्मा, संजू सेमसन और तिलक वर्मा की बदौलत भारतीय टीम ने 283 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। जो की विदेशी धरती पर बना सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया था।

हालाँकि दक्षिण अफ्रीका में आया ये स्कोर खास रहा क्यूँकि, यहाँ की पिच पर इस तरह से रन बनाना आसान नहीं होता।

भारतीय गेंदबाज़ो ने बरसाया कहर

283 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरू से ही काफी प्रेशर में नज़र आयी।

अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर रीज़ा हेंड्रिक्स को बोल्ड कर दिया।

दूसरे ओवर में हार्दिक पांडया ने रायन रिकेलटन को चलता कर दिया।

अपने अगले ओवर में अर्शदीप ने ऐडेन मारकरम और फिर तीसरे ओवर में हेनरिक क्लासेन को एलबीडबल्यू आउट कर दिया।

टॉप बल्लेबाज़ों के आउट होते ही पूरी टीम बुरी तरह सहम गयी और गिरते फिरते 148 रन के स्कोर पर आल आउट हो गयी।

इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 3-1 से जीत ली।

2024 में भारतीय टीम का ये टी-20 का आखिरी दौरा है।

इसके बाद भारतीय टीम 22 नवंबर 2024 से ऑस्ट्रेलिया के साथ बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी।

Must Read

No win for Pakistan only learn - NZ vs Pak, T20 International Series 2025

NZ vs Pak T20I: पाकिस्तान के लिए अभी Win नहीं Learn...

Pakistan vs Newzealand, First T20 International: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले चरण से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की पूरी दुनिया में बहुत थू-थू...