पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड, किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी?

Champions Trophy 2025:- चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में कुछ की घंटों का समय रह गया है, जिसकी वजह से पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीमें एक्साइटेड है। ये दोनों टीम अपना पहला मैच एक दूसरे के ख़िलाफ़ आज फरवरी 19, 2025 को कराची के ‘नेशनल बैंक स्टेडियम’ में खेलेंगी ।

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले ये दोनों टीमें एक दूसरे से एक दिवसीय Tri-series मुक़ाबले में भिड़ी थी जहाँ न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को उसके ही घर में हराकर श्रृंखला को अपने नाम कर लिया था।

हालांकि बड़े आईसीसी इवेंट्स की बात करे तो ऐसे में पाकिस्तान हमेशा से न्यूज़ीलैंड पर भारी रही है। क्या इस बार भी ऐसा होगा, ऐसा कहना थोड़ा मुश्किल होगा क्यूंकि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जब दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी तो उनपर एक अलग ही प्रेशर होगा और इस प्रेशर को जो टीम अच्छे से हैंडल करेगी वही विजयी बनेगी।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी ख़ास नज़र 👀

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में लोगो की नज़र खासकर फ़ख़र ज़मान, बाबर आज़म, सलमान अली आगा, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल पर होंगी।

जैसे की हम सब जानते है की पाकिस्तान की विकेट फ्लैट होती है तो यहाँ संभव है कि दोनों साइड से गेंदबाज़ो को अच्छी मार पड़े।

हालांकि बाजी वही टीम जीतेगी जो मार खाने के बावजूद अच्छी और लंबी पारी खेलेगी।

उम्मीद है की आज मैच में हमे 300 या उससे ऊपर का स्कोर देखने को मिलेगा।

बड़ा स्कोर भी हो सकता है चेज़

जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी वह कोशिश करेगी की 300 से पार का स्कोर लगाया जाएँ, हालांकि कराची की पिच पर 300 रन का स्कोर भी सेफ नहीं है।

ऐसे में स्पिनर्स को चाहिए कि वे बीच ओवर्स में अपना योगदान दें।

यदि गेंदबाज़ 25-35 ओवर्स के बीच गुच्छे में विकेट्स निकालते है तो उनकी जीत की राह काफ़ी आसान हो जाएगी।

वैसे हाल में हुए मैच, फ़ील्डिंग, टीम सिलेक्शन और पिच के हिसाब से देखे तो ये न्यूज़ीलैंड को ज़्यादा फ़ायदा पहुंचते हुए दिख रहा है। लेकिन अगर आईसीसी का Win Probability मीटर देखें तो उसमें पाकिस्तान को 55% और न्यूज़ीलैंड को 45% दिया गया है।

Must Read

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को रुलाया, कहा पूरी फील्डिंग करो

भारत बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड का चौथा मैच जो ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला गया वह ड्रा हो गया है,...