भारत vs प्राइम मिनिस्टर 11 मैच में बारिश की वजह से देरी, रद्द हो सकता है मैच

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को आज ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर 11 से प्रैक्टिस मैच खेलना है। लेकिन कैनबेरा में सुबह से तेज़ बारिश हो रही है।

भारतीय समय के अनुसार सुबह 11:10 मिनट पर मैदान का मुवायना किया जायेगा।

यदि सब कुछ ठीक रहा और बारिश नहीं आयी तो 11:30 बजे तक मैच शुरू होने की उम्मीद है।

भारत vs प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच 2 दिन का मैच होना है, और दोनों ही दिन बारिश की चेतावनी दी गयी है।

ऐसे में क्या दोनों दिन मैच हो पायेगा ये कहना मुश्किल है।

इस मैच में भारत की और से रोहित शर्मा और प्राइम मिनिस्टर 11 की तरफ से जैक एडवर्ड्स कप्तानी करेंगे।

कुछ समय से अपनी अंगूठे की चोट से जूझ रहे शुभमन गिल आज का अभ्यास मैच खेल सकते है।

इस मैच में हो सकता है आपको भारत की और से प्रसिद्ध कृष्णा व अन्य खिलाड़ियों को मौका मिले ताकि भारत अपना बेंच टेस्ट कर पाए।

हालांकि बारिश के बार-बार खलल की वजह से आज का मैच होना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है।

Must Read

CSK matches are fixed, team losing on purpose

CSK की हार पर लगा है सटोरियों का पैसा, इसलिए हार...

IPL 2025, Chennai Super Kings: Chennai Superkings ने अपना पहला आईपीएल मुक़ाबला 23 मार्च 2025 को मुंबई के ख़िलाफ़ खेला जहाँ ऋतुराज ने धमाकेदार...